रामपुर मे चुनाव को लेकर मतदाताओं में दिखा उत्साह, सुबह से ही लग गई लंबी लाइनें

आज लगभग पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 102 संसदीय सीटों पर मतदान शुरू हो चुके है। रामपुर लोकसभा क्षेत्र की बात करें तो वहा पर भी सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गए थे। लेकिन लगो में उत्साह देखने लायक था यहां पर  पहले ही लाइन लगनी शुरू हो गई थी।सुरक्षा को ध्यान की रखते हुए सभी मतदान केंद्रों में पर कड़ा बंदोबस्त किया गया है। आपको बता दें कि यहां की सीट पर छह प्रत्याशी अपनी चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं। प्रधानमंत्री अमरोहा में अपनी राजनीतिक रैली का प्रदर्शन कर साथ में लोगों से वोट डालने की अपील भी कर रहे है।

रामपुर सीट पर लगभग17.31 लाख मतदाता है आज ये सभी मतदाता छह प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला अपने वोट के माध्यम से करेंगे। शहर से लेकर देहात क्षेत्रों तक बनाए गए कुल 1071 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जा रहे हैं।

लोकसभा चुनाव में भाजपा की तरफ से घनश्याम सिंह लोधी, बसपा से जीशान खां चुनावी और सपा की तरफ से मौलाना मोहिब्बुल्लाह नदवी ये सभी इस लड़ाई में उतरे है। इसके साथ एमडीपी से अरशद वारसी और निर्दलीय महमूद प्राचा और शिव प्रसाद भी चुनाव में एक दूसरे के खिलाफ लड़ रहे है।

रामपुर लोकसभा सीट पर कुल मतदाताओं में से  9.15 लाख पुरुष की संख्या है, 8.15 लाख महिला को और 160 अन्य मतदाता में शामिल हैं। जिनमे से 36,497 युवा पहली बार अपने मत का आज उपयोग करने जा रहे है।  जिला निर्वाचन अधिकारी जोगिंदर सिंह ने बताया कि जीपीएस लगे वाहनों द्वारा पोलिंग पार्टिंया पहुंचाई गई है।आज कुल 3578 ईवीएम में  वोट डाले जाएंगे आज 17.31 लाख वोटर ईवीएम पर अपना वोट डालेंगे। छह प्रत्याशियों के लिए मतदान कर अपना सांसद चुनेंगे।