लोकसभा चुनाव 2024 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राजस्थान के जयपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार संविधान का सम्मान करती है और अब बाबा साहेब अंबेडकर भी संविधान को खत्म नहीं कर पाएंगे. पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस देश विरोधी ताकतों के साथ खड़ी है.
जयपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक चुनावी रैली को संबोधित करते कहा कि चुनाव के समय संविधान के नाम पर झूठ बोलना कांग्रेस की ओर इंडी गठबंधन का फैशन बन गया है। पीएम ने कहा, जहां तक संविधान का सवाल है आज बाबा साहब अंबेडकर खुद आ जाएं तो भी संविधान खत्म नहीं कर सकते हैं। हमारा संविधान सरकार के लिए गीता, रामायण, बाइबल और कुरान है.
नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहेब को उनके जीते जी हरा दिया. जिस कांग्रेस ने बाबा साहब को भारत रत्न नहीं मिलने दिया, जिस कांग्रेस ने देश में आपातकाल लगाकर संविधान को ख़त्म करने की कोशिश की। आज वह मोदी को गाली देने के लिए संविधान के नाम पर झूठ की आड़ ले रही है। पीएम ने कहा, देश में पहली बार संविधान दिवस मनाने की शुरुआत करने वाले मोदी का कांग्रेस के लोगों ने विरोध किया. संसद में उनके भाषण होते हैं. बाबा साहेब से जुड़े पंच तीर्थ का विकास मोदी ने ही किया है, इसलिए उनकी चुगली से सावधान रहने की जरूरत है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके घोषणापत्र नफरत से भरे हुए हैं. कांग्रेस के घोषणापत्र में मुस्लिम लीग की छाप दिख रही है. भारत गठबंधन की पार्टियां देश में परमाणु हथियारों को खत्म करना चाहती हैं। एक पार्टी ने देश के खिलाफ खतरनाक ऐलान किया है. उन्होंने अपने घोषणापत्र में कहा है कि जिस पोकरण की धरती ने भारत को परमाणु हथियार बनाया, हम भारत के परमाणु हथियारों को नष्ट कर देंगे. क्या उस देश में परमाणु हथियार ख़त्म करना सही है जिसके दोनों तरफ के पड़ोसियों के पास परमाणु हथियार हैं?
रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी ने कहा, मैं पूछना चाहता हूं कि ये किसके इशारे पर काम कर रहे हैं. आपका गठबंधन किसके दबाव में हमारी परमाणु शक्ति को नष्ट करना चाहता है? शुक्रवार को राजस्थान के बाड़मेर में बीजेपी प्रत्याशी कैलाश चौधरी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा, मोदी देश को शक्तिशाली बनाने में लगे हैं, लेकिन भारतीय गठबंधन इसे कमजोर करने में लगा हुआ है.
नरेन्द्र मोदी ने कहा, कांग्रेस की सोच विकास विरोधी है. ये लोग देश के सीमावर्ती गांवों को देश का आखिरी गांव कहते हैं. इन लोगों ने जानबूझकर सीमावर्ती गांवों को विकास से वंचित रखा. ये कारण थे कि अगर सीमा के पास विकास होगा तो दुश्मन के कब्जे की आशंका बढ़ जाएगी. ये शर्म की बात है। उन्होंने कहा, कांग्रेस ने देश में पांच दशक से अधिक समय तक शासन किया, लेकिन एक भी बड़ी समस्या ऐसी नहीं है जिसका उसने पूरी तरह समाधान किया हो.
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि चार सौ सीटों की बात इसलिए हो रही है क्योंकि आपने दस साल तक मुझे अच्छा काम करने से रोकने की कोशिश की, देश आपको सजा देना चाहता है. राजस्थान में कांग्रेस एक भी सीट जीतने की हकदार नहीं है. उनकी जमानत जब्त होनी चाहिए. उन्होंने कहा, अगर राज्य में कांग्रेस की सरकार नहीं होती तो दूसरे कार्यकाल में मैं बाड़मेर में रिफाइनरी का उद्घाटन करता, लेकिन मैं गारंटी देता हूं कि तीसरे कार्यकाल में मैं इसका उद्घाटन करने जरूर आऊंगा.
मोदी ने कहा, कांग्रेस ऐसे हर काम का विरोध करती है. उन्होंने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा, हम सत्ता की पूजा करते हैं, लेकिन कांग्रेस के युवराज कहते हैं कि हम हिंदू धर्म की शक्ति को नष्ट कर देंगे. इस शक्ति को नष्ट करने वालों से माताएं-बहनें ही निपटेंगी। कांग्रेस राम मंदिर का बहिष्कार करती है और दंगाइयों को संरक्षण देती है. देश में घुसपैठ होती है तो कांग्रेस उसका स्वागत करती है. सीएए कानून का विरोध करते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शुक्रवार शाम दौसा में रोड शो किया. रोड शो के दौरान पीएम ने कभी हाथ हिलाकर तो कभी हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन किया. रोड शो के दौरान मोदी के हाथ में बीजेपी का चुनाव चिन्ह कमल का फूल था. खुली गाड़ी में सवार पीएम के साथ राज्य के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीना और प्रत्याशी कन्हैयालाल मीना मौजूद थे.
यह भी पढ़े:
परमाणु हथियारों को नष्ट कर भारत को शक्तिहीन बनाना चाहता है?’यह कैसा गठबंधन