परमाणु हथियारों को नष्ट कर भारत को शक्तिहीन बनाना चाहता है?’यह कैसा गठबंधन

लोकसभा चुनाव 2024 राजस्थान के बाड़मेर में आज अपनी जनसभा के दौरान मोदी ने विपक्षी दलों पर जुबानी हमले तेज करते हुए कहा की जब हमारे दो पड़ोसी परमाणु हथियारों से लैस हैं, तो क्या हमारे परमाणु हथियारों को नष्ट कर दिया जाना चाहिए? यह कैसा गठबंधन है जो भारत को शक्तिहीन बनाना चाहता है?’

Loksabha Election 2024 पीएम नरेंद्र मोदी लगातार रैलियां कर विपक्ष पर निशाना साध रहे हैं. पीएम ने कहा कि जिस राजस्थान के लोगों ने देश को अपने खून से सींचा, कांग्रेस ने उस राजस्थान को पानी के लिए प्यासा रखा. राजस्थान में जब तक कांग्रेस की सरकार रही, उसने जल जीवन मिशन में भी जमकर भ्रष्टाचार किया। कांग्रेस ने राजस्थान में पानी लाने की ईआरसीपी परियोजना को भी पूरा नहीं होने दिया था.

आगे पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की सोच विकास विरोधी है. ये लोग देश के सीमावर्ती गांवों को देश का आखिरी गांव कहते हैं. इन लोगों ने जानबूझकर सीमावर्ती जिलों और गांवों को विकास से वंचित रखा. हम सीमावर्ती इलाकों और सीमावर्ती गांवों को देश का आखिरी गांव नहीं बल्कि पहला गांव मानते हैं. हमारे लिए देश की सीमाएं यहीं खत्म नहीं होती, हमारे लिए देश यहीं से शुरू होता है. आज अगर देश में 4 करोड़ गरीबों को पीएम आवास मिला है तो मेरे बाड़मेर में भी सवा दो लाख गरीबों को पक्के घर का लाभ मिला है.

बता दे की नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में आगे कहा कि पिछली सरकार ने राजस्थान के हवाई अड्डों पर भी काफी रुकावटें पैदा की थीं. अगर कांग्रेस ने अनावश्यक ब्रेक न लगाया होता तो यहां का हवाई अड्डा 2 साल पहले ही चालू हो गया होता। मोदी उनकी पूजा करते हैं जिन्हें कांग्रेस ने दशकों तक नहीं पूछा। हमारे आदिवासी समुदाय के बच्चे आगे बढ़ सकें, इसके लिए हम एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय खोल रहे हैं। हम आदिवासी समाज को सिकल सेल एनीमिया से मुक्त करने का अभियान चला रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये भी कहा कि दशकों तक एससी/एसटी और ओबीसी भाई-बहनों के साथ भेदभाव करने वाली कांग्रेस इन दिनों पुराना रिकॉर्ड बजा रही है. जब भी चुनाव आता है तो संविधान के नाम पर झूठ बोलना INDI Alliance के सभी दलों का फैशन बन गया है.

मोदी ने अपने भाषण में आगे ये भी कहा कि कांग्रेस के घोषणापत्र पर विभाजन की गुनहगार मुस्लिम लीग की छाप है. अब INDI गठबंधन में शामिल एक और पार्टी ने अपने घोषणापत्र में देश के खिलाफ खतरनाक ऐलान किया है कि वे भारत के परमाणु हथियारों को नष्ट कर देंगे. जब हमारे दो पड़ोसी परमाणु हथियारों से लैस हैं तो क्या हमारे परमाणु हथियार नष्ट हो जाने चाहिए? यह कैसा गठबंधन है जो भारत को शक्तिहीन बनाना चाहता है?

यह भी पढ़े:

अवैध देह व्यापार का खुलासा, पुलिस ने किया 7 सात लोगों को गिरफ्तार