अब बिजली के बिल की टेंशन को कहे बॉय – बॉय, घर में 24 घंटे चलेगा AC

दिन प्रतिदिन गर्मी बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में घर से बाहर निकालना बहुत मुश्किल होता जा रहा है। लोग अपने घरो में बैठ कर एसी के मजे ले रहे हैं। ऐसे में बिजली का बिल सबसे बड़ी समस्या है क्युकी ज्यादा AC का उपयोग करने पर बिजली का बिल भी ज्यादा आयेगा। बिजली का बिल ज्यादा न हो। इसलिए थोड़ी-थीड़ी देर के लिए एसी को बन्द करते रहना चाहिए।

अब आपको टेंशन लेने की जरुरत नहीं है। अब बाजार में सोलर एसी उपलब्ध है, जिससे बिजली की कोई चिंता नहीं होगी और आप 24 घंटे एसी की ठंड़ी हवा का आनंद ले सकते हैं।

आज के समय में एसी को खरीदना बहुत बड़ी बात नहीं है। आसान सी ईएमआई पर आप एसी खरीद सकते हैं। लेकिन प्रॉब्लम तब होती है, जब महीने का बिजली बिल आता है और आपकी जेब पर भारी असर पड़ता है। लेकिन सोलर एसी आपको इस समस्या से छुटकारा दिला सकता है।

इस समय बाजार में 0.8 टन, 1 टन, 1.5 टन और 2 टन की कैपेसिटी वाले सोलर एसी आपको मिल जाएंगे। आप अपनी आवश्यकता के अनुसार उपयोग कर सकते हैं।सोलर एसी आपके स्पिलिट या विंडो AC की तुलना में 90 फीसदी तक का बिजली की सेविंग कर सकते हैं।

अगर आप नॉमर्ल AC का यूज़ करते हैं तो दिनभर में 14-15 धंटे चलने पर करीब 20 यूनिट की खपत होती है और पूरे महीने करीब 600 यूनिट की खपत हो जाती है तो मान लें आप केवल AC का ही बिल करीब 4500 रुपये तक बनेगा।

और अगर आप सोलर AC का उपयोग करते हैं तो बिजली का खर्च बहुत कम आएगा, हो सकता है एक रुपये का भी खर्च न आए यदि आप सही तरीके से उपयोग करते हैं यानि एक बार पैसा लगाने के बाद बिजली के बिल का झंझट खत्म।

यह भी पढ़े:

चावल की भूसी का तेल कोलेस्ट्रॉल और वजन दोनों को नियंत्रित करता है, यहां जानिए इसके 4 स्वास्थ्य लाभ