इस Washing Machine से कपड़ो के जिद्दी दागो का मिनटों में करे सफाया

आजकल हर घर में Washing Machine एक जरूरत सा बन चूका हैं। यह हमारे लाइफस्टाइल का हिस्सा हो गया है। इनसे कम समय में कपड़ों की सफाई भी आसानी से और अच्छे से हो जाती है। और बिजली के बिल की भी ज्यादा खपत नहीं होती है। Washing Machine में जिद्दी से जिद्दी दागो को भी बड़ी आसानी से छुड़ाया जा सकता है। जिन जिद्दी दागो को को छुड़ाने के लिए हम कपड़ो को ड्राईक्लीनर को देते है ,अब हमें यह करने की जरुरत नहीं है। क्यूकी अब हम इन दैगो को घर पर ही आईएफबी की वॉशिंग मशीन में साफ कर सकते है।

कपड़े धोने के लिए वॉशिंग मशीन में क्या मिलाएं

कपड़े को मशीन में डालने से पहले, आप Washing Machine में कॉफी के बींस मिला दीजिए. इससे कपड़ों से आ रही बदबू गायब हो जाएगी.

इसके अलावा आप साबुन के एक छोटे टुकड़े को Washing Machine में कपड़े डालने से पहले डाल दीजिए. इससे आपके कपड़ों में अच्छी वाली खुशबू आएगी.

शायद आपको मालूम नहीं होगा कि साबुन में डिटर्जेंट से ज्यादा अच्छी खुशबू होती है.

आप कपड़े धोने वाले पानी में पुदीने का रस मिला दीजिए. इससे भी उनमें एक अच्छी खुशबू आएगी. अगर आप चाहें तो कपड़े वाली अलमारी में पुदीना की कुछ पत्तियां रख सकती हैं.

कपड़े धोने वाले पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा मिला देने से आपके कपड़े खुशबूदार और चमकदार होंगे. तो अब से इन नुस्खों को अपनाकर अपने कपड़ो में चमक और खुशबू लाने का काम करें.

यह भी पढ़े:

क्या आप रोजाना हेयर स्ट्रेटनर का इस्तेमाल करते हैं, जानिए यह सही है या गलत