मेघालय ने बिहार ट्रेन हादसे को लेकर हेल्पलाइन स्थापित की, मुख्यमंत्री ने रेलमंत्री से बात की

मेघालय सरकार ने राज्य के उन लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन स्थापित की है जो बिहार के बक्सर जिले में दुर्घटनाग्रस्त हुई नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे थे।मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

संगमा ने कहा कि उन्होंने स्थिति के बारे में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से भी बात की है।उन्होंने बताया मेघालय के अधिकारी भी रेलवे अधिकारियों के संपर्क में हैं ताकि दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन में यात्रा करने वालों की मदद की जा सके। ट्रेन दिल्ली से असम जा रही थी।अधिकारियों ने बताया कि हादसे में अब तक मेघालय के किसी भी व्यक्ति के घायल होने की सूचना नहीं है।

दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन से असम के कामाख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के 23 डिब्बे बुधवार रात करीब नौ बजकर 53 मिनट पर पटरी से उतर गए। अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई और कई घायल हैं।