खड़गे को चुनाव आयोग का दो टूक, मतदाताओं को भ्रमित न करें

लोकसभा चुनाव में बाधा डालने के लिए निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को फटकार लगाई. आयोग ने उनके बयानों को चुनाव संचालन के महत्वपूर्ण पहलुओं पर आक्रामकता करार दिया. चुनाव आयोग ने कि मतदान से जुड़ा डेटा जारी करने के संबंध में आरोप निराधार हैं. इससे स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने में भ्रम पैदा होता है. आयोग ने कहा कि ऐसे बयानों से चुनावों में मतदाताओं की भागीदारी पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. राज्यों में बड़ी चुनाव मशीनरी इससे हतोत्साहित भी हो सकती है.

कांग्रेस पार्टी के अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित इंडिया गठबंधन के तमाम बड़े नेता बार-बार यह आरोप लगाते रहे हैं कि वोट प्रतिशत की जानकारी देने में गड़बड़ी हो रही है. इस मामले में अब चुनाव आयोग की तरफ से भी एक पत्र खड़गे को लिखा गया है. चुनाव आयोग ने वोटर टर्न-आउट में अनियमितताओं के आरोपों को खारिज करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को सुझाव दिया कि ऐसे बयान देने से बचें. चुनाव आयोग की तरफ से कहा गया कि इंडी गठबंधन के दलों द्वारा वोटर टर्न-आउट पर सार्वजनिक पत्र के अंश मतदाताओं में कन्फ्यूजन पैदा कर रहे हैं.चुनाव आयोग ने उनके बयानों को चुनाव संचालन के महत्वपूर्ण पहलुओं पर आक्रामकता करार दिया. मतदान से जुड़ा डेटा जारी करने के संबंध में आरोप निराधार हैं. इससे स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने में भ्रम पैदा होता है. आयोग ने कहा कि ऐसे बयानों से चुनावों में मतदाताओं की भागीदारी पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. राज्यों में बड़ी चुनाव मशीनरी इससे हतोत्साहित भी हो सकती है.

बता दे की मल्लिकार्जुन खड़गे ने सवाल उठाया था कि वोट डाले जाने के बाद चुनाव आयोग टर्नआउट के आंकड़े जारी करने में क्‍यों देरी कर रहा है. इसमें धांधली के आरोप भी लगाए गए थे. अब चुनाव आयोग के पत्र में कहा गया कि मतदान प्रतिशत जारी करने में कोई देरी नहीं हुई है. निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के उस बयान की आलोचना की है जिसमें उन्होंने चुनाव प्रक्रिया के दौरान मतदान के लिए कुल मत और कुल डाले गए मतों की संख्या समय से घोषणा न करने पर आयोग की मंशा पर सवाल उठाए थे. आयोग का कहना है कि खड़गे का बयान चुनाव प्रक्रिया पर असर नकारात्मक असर डालेगा.

आयोग ने खड़गे की प्रतिक्रिया को निराधार बताया है. मतदान के दौरान डाटा बताने से बेवजह भ्रम की स्थिति होगी. वैसे भी आयोग के आधिकारिक एप वोटर टर्न आउट के जरिए आम जनता को मत प्रतिशत की लाइव जानकारी मिलती रहती है. पहले भी ऐसे ही मतदान प्रतिशत अपडेट होता रहा है. वोटर टर्न-आउट ऐप पर मतदान प्रतिशत लगातार अपडेट होता रहता है. मतदान प्रतिशत के अंतिम आंकड़े मतदान के दिन शाम 7 बजे के बाद भी कई वजहों से बढ़ते हैं.चुनाव आयोग ने मतदाता मतदान डेटा पर इंडिया गठबंधन के नेताओं को संबोधित खड़गे के पत्र का संज्ञान लिया है और इसे गैरजरूरी बताया है. आयोग ने खड़गे की दलीलों को स्पष्ट रूप से खारिज कर दिया.

यह भी पढ़ें:

बृजभूषण शरण सिंह पर आरोप तय, राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिया आदेश