माधवी लता का बयान: अपने समुदाय को ही विनाश की तरफ धकेल रहे हैं ओवैसी

हैदराबाद लोकसभा के चुनाव में अबकी बार भाजपा उम्मीदवर के रूप में माधवी लता चाय हुई है साथ ही आए दिन उनके बयान की वजह से चर्चा का मुद्दा बनी हुई है। बुधवार को माधवी लता ने ओवैसी पर तंज कसते हुए कहा कि ये लोग अपने समुदाय को विनाश की ओर ले जा रहे हैं, साथ ही जनता के मन में जहर भी घोल रहे हैं।

बुधंवार के दिन माधवी लता को मंदिर में प्रार्थना करते  हुए देखा गया। उन्होंने कहा कि दर्द देने वाले समय तो नहीं देखते तो हम जैसे लोग जो उपचार करते हैं, वो सही समय का इंतजार क्यों करेंगे? माधवी लता  ने अपने आपको भाग्यलक्ष्मी मंदिर में प्रार्थना करने की बात कही और साथ ही उन्होंने माता के आशीर्वाद को  कमल के पास बताया है, कमल के जीतने का भी भरोसा बताया।

माधवी लता ने ओवैसी पर हमला करते हुए कहा कि ये लोग भारत के मुसलमानों के साथ नहीं खड़े हैं बल्कि जो इस देश के मुसलमान गरीब हैं उनकी हालात बहुत ही ज्यादा खराब है  पाकिस्तान और अफगानिस्तान से लोग लेकर आने की होड़ बना ली हैं उनका काम उनसे अधिक संख्या में बच्चे पैदा करवाना हैं। और  मुसलमानों के अधिक बच्चे होते हैं तो क्या ये लोग उनके खाने-पीने और पढ़ाई की चिंता करते हैं? साथ ही ये भी बोल की भारत के मुसलमानों जोकि पहले से ही इतने गरीब हैं, और उसके बाद भी ये लोग पड़ोसी देशों से और भी मुसलमान लेकर आ रहे है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की  चिंता का विषय सही है।

भाजपा उम्मीदवार का कहना है की कहती हैं कि असदुद्दीन ओवैसी ये अपने पूरे समुदाय को विनाश की तरफ ले जा रहे है। असदुद्दीन ओवैसी का काम लोगों के मन में जहर भरना हैं। पीएम मोदी ने आजतक की किसी भी योजना में हिंदु-मुस्लिम का उल्लेख नहीं लिखा है। कांग्रेस पर निशान साधते हुए बोल की ये लोग सबकुछ मुसलमानों को देना चाहते है अगर उनको सबकुछ मिल जायेगा तो देश के 120 करोड़ हिंदू कहां जाएंगे?

यह भी पढ़े:केरल के वायनाड में संदिग्ध हथियारबंद माओवादियों का झुंड, जनता से लोकसभा चुनाव का त्याग करने को कहा