केरल के वायनाड में संदिग्ध हथियारबंद माओवादियों का झुंड, जनता से लोकसभा चुनाव का त्याग करने को कहा

वायनाड सीट के बारे में पूरा देश बात कर रहा है वायनाड की सीट से कांग्रसे के नेता राहुल गांधी चुनावी में खड़े हुए है। पिछले चुनाव की बात करे तो कांग्रेस का पलड़ा भरी था यहां से राहुल गांधी ही जीते थे.

जैसा की सभी को पता है की लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान हो चुके है इसके बाद दूसरे चरण के मतदान अब 26 अप्रैल है। केरल के वायनाड में कुछ हथियारबंद माओवादियों को देखा गया इन संदिग्ध हथियारबंद माओवादियों के समूह ने बुधवार के दिन वहां के लोगों से लोकसभा चुनाव में हिस्सा न लेने की बात कही और इस बात की अपील भी की। पु

पुलिस अधिकारी की सूचना के मुताबिक, इलाके में कुछ माओवादियों के आने की भनक लगते ही इस स्थिति का पता चला और उसके बाद ही पुलिसकर्मियों को तुरंत कंबामाला में भेजा दिया गया था। वहा के  स्थानीय लोगों ने जानकारी में बताया की यह पर माओवादी आए थे जोकि लगभग सुबह के करीब 6.15 बजे हुए थे वहा पर आने के बाद नारेबाजी करने लगे। नारेबाजी के जरिए माओवादियों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की लोगों से अपील की।

स्थानीय लोग से बातचीत में पता चला की जोभी माओवादी वह पर देखे गए वे सभी अपनी वर्दी और बंदूक के साथ आए थे  20 मिनट के लिए माओवादी उस इलाके में रहे थे कुछ लोगों ने माओवादियों का का वीडियो भी वायरल किया है, जिसमें वे लोगों से बातचीत रहे है। वीडियो में ज्यादातर मजदूर दिखाई दे रहे थे।

यह भी पढ़े:क्या आप भी है त्वचा के बदलाव से परेशान, तो जानिए इस परेशानी का कारण कही विटामिन ई तो नहीं