वायनाड में प्रियंका गांधी का वार, बोली- बेरोजगारी और विकास के मुद्दों से डरती है मोदी सरकार

पहले चरण के मतदान हो चुके है लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव 26 अप्रैल के दिन होने वाले है जिस दिन मतदाता अपने मतदान देंगे ।केरल के वायनाड में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी आज एक रैली को संबोधित किया। वायनाड राहुल गांधी का संसदीय क्षेत्र है।  रैली के दौरान प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा दिए गुड बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा की प्रधानमंत्री मोदी और शेष भाजपा नेताओं के बयान से यह पता चलता है कि उन्हे जनता की समस्याओं के बारे में कोई भी बात नहीं करनी है। भाजपा सरकार के पद मुद्दों के कमाई नहीं है वो हर दिन एक नया मुद्दा लेकर आ रही है, लेकिन इन मुद्दों का न तो आपके जीवन और विकास से किसी प्रकार का कोई भी संबंध नही है। बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से भाजपा का कोई भी लेना देना नही है।

प्रियंका गांधी ने रैली के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा के अन्य नेताओं पर वार करते हुए कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य भाजपा नेताओं के बयान आपकी समस्याओं से मिलते जुलते नही होते हैं इस पर नजर डालेंगे तो आपको मालूम चलेगा कि आपकी समस्याओं का कोई भी मुद्दा आपको नही मिलेगा। बेरोजगारी के मुद्दो से हटकर वो अन्य बातों में ज्यादा विश्वास करते है और साथ ही मीडिया को भी अपने ही मुद्दों पर बात करने के लिए मजबूर कर देते है।

यह भी पढ़े:माधवी लता का बयान: अपने समुदाय को ही विनाश की तरफ धकेल रहे हैं ओवैसी