दिल्ली सीएम आवास पर सुनीता केजरीवाल से मिलीं कल्पना सोरेन

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन आज शनिवार को दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल के आवास पर पहुंचीं. झारखंड के पूर्व सीएम हेंमत को भी ईडी ने एक घोटाले में हिरासत में लिया है और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी शराब घोटाले में ईडी ने कस्टडी में रखा है. बता दे की झारखंड के पूर्व सीएम हेंमत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

दोनों ने गले मिलकर एक दूसरे का स्वागत किया. सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में 31 मार्च को I.N.D.I.A गठबंधन की मेगा रैली होने जा रही है. इसमें हिस्सा लेने के लिए विपक्षी दलों के कई नेता दिल्ली पहुंच रहे हैं.

सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने कहा कि दो महीने पहले जो घटना झारखंड में हुई, वही दिल्ली में हुई है. मेरे पति हेमंत सोरेन जी को गिरफ्तार करने के बाद अरविंद केजरीवाल जी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूरा झारखंड सुनीता केजरीवाल जी के साथ है. हमने एक दूसरे का दुख साझा किया है.’ हमने तय किया है कि हम मिलकर इस लड़ाई को बहुत आगे तक ले जाएंगे.’

इस मुलाकात के बाद दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने कहा कि बीजेपी को इन दो सशक्त महिलाओं का ये वीडियो देखकर डर जाना चाहिए. दोनों ही लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित सरकारों का नेतृत्व करने वाले अपने पतियों के खिलाफ इस्तेमाल की गई केंद्रीय एजेंसियों की क्रूर शक्ति से डरे नहीं हैं. सुनीता केजरीवाल और कल्पना सोरेन को उनकी ताकत और साहस के लिए सलाम.

ये भी पढ़े:

एक्सपर्ट की राय:अपने फेस से जानें शरीर में मौजूद बीमारियों का राज