गर्मियों में तेज धूप से होने वाली टैनिंग को, इन घरेलू नुस्खों से करें चुटकियो में दूर

गर्मी ने दस्तक दे दी है. कुछ ही दिनों में धुप भी आग बरसाने का काम करने लगेगा। ऐसे में तेज धूप की वजह से हेल्थ के साथ ही त्वचा से सम्बंधित समस्याएं भी होने लगती है. जिसमें सबसे आम समस्या है टैनिंग की. गर्मी में तेज धूप के कारण स्किन टैन की प्रॉब्लम शुरू हो जाती हैं. जिससे बचने के लिए हम क्या कुछ नहीं करते है. कुछ लोगो को तेज धुप के कारण माथे पर बहुत ज्यादा पिगमेंटेशन या फिर टैनिंग हो जाती है. ऐसे में उन लोगो का फेस इसकी वजह से खराब लगने लगता है और कम होने उनके स्किन की चमक कम हो जाती है.

तेज धुप के कारण चेहरे के अलग-अलग हिस्सों का टोन बदलने लगता है. बाकि चेहरे के अपेछा माथे पर बहुत ट्रैनिंग नजर आती है. अगर आप भी माथे पर होने वाली टैनिंग से परेशान हैं तो ये टिप्स आपके लिए ही है। तो आइये जानते है इसके बारे में विस्तार से।

नींबू के रस का करे सेवन :-

नींबू के रस में अधिक मात्रा साइट्रिक एसिड पाया जाता है, जो एक त्वचा के रंग को निखारने और एक्सफोलिएटर करने में हमारी हेल्प कर सकता है. माथे से टैनिंग हटाने के लिए नींबू के रस का उपयोग किया जा सकता है.

एलोवेरा जेल का करे उपयोग :-

एलोवेरा जेल को टैनिंग हटाने के लिए बहुत ही कारगर माना जाता है. इसे लगाने से त्वचा में होने वाली जलन या फिर रेडनेस को कम किया जा सकता है. ऐसे में माथे पर से टैन हटाने के लिए भी आप एलोवेरा का उपयोग कर सकते हैं.

खीरा का करे उपयोग :-

गर्मियों में सिर्फ खीरा खाने से ही नहीं बल्कि स्किन पर खीरे का उपयोग करने से भी बहुत फायदे होते है. माथे पर से टैन हटाने के लिए आपको खीरे को काटकर उसे स्लाइज को अपने माथे पर 15 से 20 मिनट तक के लिए रखना होगा. इसके बाद अपने माथे को ठंडे पानी से धो लें.

हल्दी का करे उपयोग :-

हल्दी त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है. माथे से टैन हटाने के लिए आप इसका उपयोग कर सकते हैं. इसके रोजाना उपयोग से आपकी स्किन कोमल और चमकदार बानी रहेगी।

यह भी पढ़ें:

गर्भावस्था के दौरान भूल से भी नहीं करनी चाहिए ये गलतियां!