इस हरे पत्ते के तेल के रोजाना उपयोग से सफेद बाल फिर से हो सकते हैं काले,जानिए यूज़ करने का तरीका

काले और घने बालों की चाहत हर किसी को होती है. यह हमारी सुंदरता में और चार चाँद लगते हैं. बालों का झड़ना या फिर ड्राई नजर आना एक आम समस्या है। लेकि अगर बाल समय से पहले सफेद नजर आने लगे तो इससे आपका पूरा लुक खराब हो जाता है. आज के समय में बहुत से लोग इस प्रॉब्लम का सामना कर रहे हैं. हमरे बालों के काले रहने के पीछे मेलेनिन जिम्मेदार होता है. वैसे प्रीमेच्योर ग्रे हेयर के लिए कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं जिनमें स्ट्रेस, खराब खानपान और देखभाल में कमी शामिल है. बालों को फिर से काला करने के लिए लोग डाई या दूसरे तरीकों को आजमाते हैं पर सवाल है कि क्या इन्हें फिर से काला किया जा सकता है.तो आइये जानते है इनके बारे में विस्तार से।

एक्सपर्ट्स का मानना है कि एक बार सफेद हुए बालों को फिर से काला करना लगभग ना के बारबर है. कहीं आप भी तो समय से पहले सफेद हुए बालों की समस्या का सामना तो नहीं कर रहे हैं. आयुर्वेद या घरेलू उपचारों से इसपर काफी हद तक राहत पाई जा सकती है. यहां हम आपको एक हरे पत्ते के ऑयल का फायदा बताने जा रहे हैं. इसे नियमित रूप से लगाने से सफेद बालों के असर को कम किया जा सकता है.

जानिए क्यों सफेद होने लगते हैं बाल:-

हमारे बालों के काले बने रहने में मेलेनिन की बहुत ही अहम भूमिका होती है. अगर ये शरीर में बनना बंद हो जाए तो बाल अपनी नेचुरल रंगत खोने लगते हैं. देखा जाए तो हमारे बालों अगर समय से पहले सफेद हो रहे हैं तो इसके पीछे कारण लापरवाही और खराब जीवनशैली हैं. मेहंदी या हेयर डाई के जरिए इन्हें कलर किया जा सकता है लेकिन इनका असर बस कुछ ही समय तक रहता है. प्राकृतिक रूप से बालों को काला बनाए रखने के लिए फोलिक एसिड का इंटेक बढ़ाना चाहिए. कहते हैं कि ये विटामिन बी9 का सिंथेटिक रूप है. सप्लीमेंट्स के जरिए इसका इंटेक लिया जा सकता है. वैसे हरी सब्जियां जैसे पालक, सरसों का साग के जरिए इसका इंटेक लिया जा सकता है.

बालों को प्राकृतिक रूप से काला बनाने के लिए आजमाएं ये हेयर ऑयल:-

यहां हम करी पत्ता से बालों को काला बनाने का घरेलु नुस्खा आपको बता रहे हैं. इसके लिए लोहे की कढ़ाई में नारियल तेल लें और इसमें सूखा आंवला, काले तिल और करी पत्ता शामिल करें. आप चाहे तो इसमें चाय की पत्ति को भी ऐड कर सकते हैं. सबसे पहले लोहे की कढ़ाई को गैस स्टोव पर चढ़ाएं और इसमें नारियल पानी को गर्म करें. गुनगुना होने पर इसमें करी पत्ता, सूखा आंवला और काले तिल को गर्म करें. छानने के बाद इसे ठंडा होने दें और कांच की बोतल में स्टोर कर लें.

ध्यान रखें यूज करने से पहले तेल को एक हफ्ते के लिए धूप में रखें और इसके बाद ही ये तैयार होगा. हफ्ते में दो बार इस ऑयल को बालों पर लगाएं और आधे घंटे बाद शैंपू कर लें. इस तेल को लगाने से बालों को पोषण मिलेगा और वह नेचुरली शाइन भी कर पाएंगे.

यह भी पढ़ें:

रोजाना भीगे हुए बादाम को खाने के फायदे