दिल्ली शराब घोटाले में आरोपी दिल्ली के CM Arvind Kejriwal पर ‘Supreme Court’ की सुनवाई आज… मिलेगी राहत?

दिल्ली शराब घोटाला मामले में आरोपी दिल्ली के Chief Minister Arvind Kejriwal के लिए आज बहुत ही खास दिन है। आज Kejriwa से जुड़े केस में सुनवाई होने वाली है। पहली सुनवाई हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ Supreme Court में दाखिल याचिका पर होगी जिसमें High Court ने Kejriwal की गिरफ्तारी और रिमांड को सही बताया था। वहीं, दूसरी सुनवाई Rouse Avenue Court में होगी जहां Kejriwal की न्यायिक हिरासत बढ़ाए जाने पर फैसला होगा। सुनवाई के दौरान Kejriwal को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेश किया जाएगा।

‘मेरी गिरफ्तारी लोकतंत्र के सिद्धांतों पर हमला’

Kejriwal ने शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अपनी गिरफ्तारी और रिमांड को चुनौती दी है जिसपर Supreme Court के Justices Sanjiv Khanna और Dipankar Dutta की बेंच इस मामले में सुनवाई करेगी। Kejriwal की ओर से Supreme Court से मामले में तत्काल हस्तक्षेप की मांग की गई है। Kejriwal ने अपनी याचिका में कहा गया है कि ”मेरी गिरफ्तारी निष्पक्ष चुनाव पर आधारित लोकतंत्र के सिद्धांतों पर हमला है। ED ने राजनीतिक विरोधियों की स्वतंत्रता पर हमला करने के लिए ऐसा किया है। ED के पास ऐसा कोई सबूत नहीं है जिसके आधार पर पीएमएलए की धारा-19 के तहत अपराध का अनुमान लगाया जा सके। ED की ओर से की गई गिरफ्तारी पूरी तरह से सह-अभियुक्तों के विरोधाभासी बयानों के आधार पर की गई है। ये सह-अभियुक्त अब सरकारी गवाह बन गए हैं।”

तिहाड़ में मिलेंगे ‘AAP’ के दो CM

वहीं आपको बता दें कि कई दिनों की पड़ताल और मीटिंग के बाद तिहाड़ जेल में Kejriwal और पंजाब के CM Bhagwant Mann की मीटिंग फाइनल हो गई है। आज दोपहर 12 बजे Bhagwant Mann तिहाड़ जेल में Kejriwal से मुलाकात करेंगे। इससे पहले Kejriwal और Bhagwant Mann की मुलाकात को लेकर शुक्रवार को पंजाब पुलिस के एडीजी और तिहाड़ जेल के अधिकारियों के बीच करीब तीन घंटे तक मीटिंग हुई थी जिसमें मुख्यमंत्री के प्रोटोकॉल, उनकी सुरक्षा और जेल मैनुअल को लेकर चर्चा की गई थी। Bhagwant Mann और Kejriwal की इस मीटिंग के लेकर तिहाड़ जेल में सुरक्षा के खास इंतज़ाम किए गए हैं।

‘Kejriwal दिल्ली में चाहते हैं राष्ट्रपति शासन’
दूसरी तरफ, BJP Kejriwal के इस्तीफे की मांग पर अड़ी हुई है। BJP का आरोप है कि Kejriwal की जिद की वजह से दिल्ली पर संकट छाया हुआ है। Kejriwal के जेल से सरकार चलाने को लेकर BJP लगातार विरोध कर रही है। BJP की मांग है कि Kejriwal तुरंत सीएम पद से इस्तीफा दें.. BJP का आरोप है कि Kejriwal दिल्ली में राष्ट्रपित शासन लगाना चाहते हैं।

K.Kavita की पेशी…Sisodia की जमानत पर आज सुनवाई
वहीं, शराब घोटाले में दूसरे आरोपी और आम आदमी पार्टी में नंबर दो Sisodia की जमानत पर भी आज सुनवाई होनी है। राउज एवेन्यू कोर्ट में Sisodia की ये दूसरी याचिका है। इसके अलावा शराब घोटाले में दिल्ली सरकार और साउथ की लिकर लॉबी के बीच की कड़ी के कविता की सीबीआई रिमांड पर भी आज सुनावई होगी। सीबीआई की टीम K.Kavita को आज राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश करेगी क्योंकि अभी तक कई ऐसे सवाल है जिनके जवाब सीबीआई की टीम को K.Kavita से नहीं मिले हैं।

Question number 1- क्या आपके कहने पर हवाला के जरिए कैश गोवा भिजवाया गया था

Question number 2- विजय नायर से पहली मुलाकात कब और किसने कराई

Question number 3- 100 करोड़ कहां से और कैसे इकट्ठा किए गए

Question number 4- सिसोदिया से पहली बार कब और कहां बात हुई थी?

Question number 5- क्या आपकी केजरीवाल से मुलाकात हुई थी?

सीबीआई की टीम इन सवालों के जवाब तलाशने में जुटी हुई है इसलिए आज पेशी के दौरान सीबीआई K.Kavita की रिमांड बढ़ाने की मांग कर सकती है।

यह भी पढ़ें:

मधुमेह के साथ दांतों की सड़न भी पैदा करता है ये पेय पदार्थ जानिए इसके बारे में