Chennai Super Kings के पूर्व कप्तान MS Dhoni ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की, CSK के लिए 250 मैच खेलने वाले बने एकमात्र खिलाड़ी

आईपीएल 2024 का 29वां मैच आज यानी के रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में CSK vs MI, IPL 2024 के बीच खेला जा रहा है. मेजबान मुंबई ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इस मुकाबले के लिए मैदान पर उतरने से पहले ही Chennai Super Kings के पूर्व कप्तान MS Dhoni ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है.Dhoni अब चेChennai Super Kings के लिए 250 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

42 साल के MS Dhoni 19 अप्रैल, 2008 को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच से CSK के लिए डेब्यू किया था और तब से वह Chennai Super Kings के लिए ही खेल रहे हैं. Dhoni की कप्तानी में CSK ने पांच IPL खिताब जीते. Dhoni अब येलो आर्मी के लिए 250 मैच खेलने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं. वह 2016 और 2017 में Rising Supergiants के लिए IPL में खेले क्योंकि उस समय CSK पर दो साल का प्रतिबंध लगा दिया गया था.

MS Dhoni ने IPL में CSK के लिए जो 250 मैच खेले हैं, उनमें चैंपियंस लीग में खेले गए 24 मैच भी शामिल हैं. MS Dhoni की अगुवाई वाली CSK ने 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 में IPL खिताब जीते. महान कप्तान ने आईपीएल 2024 से पहले CSK की कप्तानी छोड़ दी थी और Rituraj Gaikwad इस टीम की कमान संभाल रहे हैं. CSK ने IPL 2024 में अब तक पांच में से 3 मैच जीते हैं.

MS Dhoni इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सातवें खिलाड़ी हैं. MS Dhoni ने अब तक खेले 255 मैचों में 5121 रन बनाए हैं. अगर वह दुनिया की इस सबसे महंगी क्रिकेट लीग के 17वें सीजन में 40 रन बनाने में सफल हो जाते हैं, तो वह AB de Villiers के 5162 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे और छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे.

IPL में CSK के लिए सर्वाधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी

CSK के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची में Suresh Raina दूसरे स्थान पर हैं. वह 2008 में येलो आर्मी में शामिल हुए और लंबे समय तक Dhoni के साथी तथा टीम के उपकप्तान भी रहे. Suresh Raina ने CSK के लिए 200 मैच खेले.

IPL 2021 के दौरान उन्हें आश्चर्यजनक रूप से बाहर कर दिया गया था और फाइनल के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था. CSK ने IPL 2022 मेगा-नीलामी में रैना के लिए बोली नहीं लगाई और वह अनसोल्ड रहे. Suresh Raina ने साल के अंत में भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया. Dwayne Bravo ने संन्यास लेने से पहले CSK के लिए 130 मैच खेले. आर अश्विन, जो आखिरी बार 2015 में सीएसके के लिए खेले थे, पांचवें स्थान पर हैं. उन्होंने अपनी घरेलू टीम के लिए 121 मैच खेले.

T20 में एक टीम के लिए सर्वाधिक मैच खेलने वाले टॉप-5 खिलाड़ी-

258- Virat Kohli (Royal Challengers Bangalore)
250- MS Dhoni (Chennai Super Kings)
231- Samit Patel (Nottingham)
221- Steven Croft (Lancashire)
213- Rohit Sharma (Mumbai Indians).

यह भी पढ़े:

फिल साल्ट ने कमाल का पुल शॉट खेला, इस छक्के को देखकर श्रेयस अय्यर भी रह गए हैरान