नेहा हत्याकांड में परिवार की मांग, आरोपियों को दी जाए मौत की सजा

हुबली, (कर्नाटक)। एमसीए छात्रा नेहा हिरेमथ हत्याकांड में परिवार की मांग है कि आरोपियों को मौत की सजा दी जाए, तभी उनकी बेटी की आत्मा को शांति मिलेगी. 18 अप्रैल को फैयाज नाम के युवक ने हत्या कर दी गई थी. नेहा हिरेमथ के परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी का फैयाज से कोई संबंध नहीं था और आरोपी ने नेहा पर चाकू से हमला इसलिए किया क्योंकि उसने फैयाज का प्रेम प्रस्ताव ठुकरा दिया था.

कर्नाटक के हुबली जिले के विद्यानगर में हुए नेहा हिरमत हत्याकांड को लेकर पूरे राज्य में हंगामा मचा हुआ है. लोग इसे लव जिहाद का मामला बता रहे हैं और दोषी को जल्द से जल्द सजा देने की मांग कर रहे हैं. नेहा के परिवार वालों का कहना है कि जो उनकी बेटी के साथ हुआ वो किसी और के साथ न हो. अगर जरूरी हो तो सरकार को इसके लिए कानून बनाना चाहिए और आरोपी फैयाज से पूछताछ कर इसके कारणों को समझने की कोशिश करनी चाहिए. वहीं आरोपी की मां ने लव जिहाद से साफ इनकार किया है. उनका कहना है कि नेहा और फैयाज एक दूसरे से प्यार करते थे.परिवार की मांग है कि आरोपियों को मौत की सजा दी जाए, तभी उनकी बेटी की आत्मा को शांति मिलेगी. नेहा हिरेमथ के परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी का फैयाज से कोई संबंध नहीं था और आरोपी ने नेहा पर चाकू से हमला इसलिए किया क्योंकि उसने फैयाज का प्रेम प्रस्ताव ठुकरा दिया था.

आपको बता दे की हुबली-धारवाड़ नगर निगम के कांग्रेस पार्षद निरंजन हिरेमथ की बेटी नेहा हिरेमथ (23) की 18 अप्रैल को बीवीबी कॉलेज के परिसर में कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. वह एमसीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी, जबकि फैयाज उसका पूर्व सहपाठी है.दूसरी ओर, 23 वर्षीय फैयाज के पिता ने पीड़ित परिवार से माफी मांगी है और अपने बेटे को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है. स्कूल शिक्षक एवं फैयाज के पिता बाबा साहेब सुबानी ने शनिवार को मीडिया से कहा कि उन्हें बृहस्पतिवार शाम करीब छह बजे घटना के बारे में पता चला और वह अपने बेटे के कृत्य से पूरी तरह टूट गए हैं.पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया था. घटना को लेकर लोगों में जबर्दस्त गुस्सा है और राज्य के कई हिस्सों में फैयाज को मौत की सजा देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किए गए हैं.

यह भी पढ़े:

पश्चिम बंगाल में ममता सरकार पर खूब गरजे राजनाथ सिंह