बीजेपी ने Shahrukh को कहा थैंक यू…फिल्म जवान से जोड़ा कांग्रेस का कनेक्शन

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फिल्म जवान से बीजेपी ने कांग्रेस का दिलचस्प कनेक्शन जोड़ा है. पार्टी ने कहा है कि जवान फिल्म यूपीए शासन के दु:खद पॉलिटिकल हिस्ट्री की याद दिलाती है.

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने फिल्म का एक पोस्ट बुधवार (13 सितंबर) को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर शेयर किया है. इसमें उन्होंने लिखा है, “हमें जवान मूवी के जरिए 2004 से 2014 तक यूपीए शासन की करप्ट और पॉलिसी पैरालिसिस वाली कांग्रेस सरकार को एक्सपोज करने के लिए शाहरुख खान को धन्यवाद देना चाहिए.”

करप्शंस का किया ज़िक्र

उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “यूपीए-2 शासन के दौरान CWG, 2G, Coal-gate जैसे घोटाले 2009 से 2014 के बीच हुए. वहीं वर्तमान नरेंद्र मोदी सरकार का पिछले साढ़े 9 सालों का रिकॉर्ड बिल्कुल क्लीन है. कोई भ्रष्टाचार नहीं है.

गौरव भाटिया ने कहा, “शाहरुख खान ने जवान फिल्म में कहा है ‘हम जवान हैं, अपनी जान हजार बार दांव पर लगा सकते हैं, लेकिन सिर्फ देश के लिए. तुम्हारे जैसे देश बेचने वालों के लिए हरगिज नहीं.’ यह गांधी परिवार के लिए बिल्कुल उपयुक्त है.”

मोदी सरकार के कामों की तारीफ

सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने यह भी दावा किया है कि कम से कम 1.6 लाख किसानों ने कांग्रेस शासन के दौरान खुदकुशी की है, जबकि वर्तमान एनडीए सरकार ने पीएम किसान सम्मन निधि के जरिए मिनिमम सपोर्ट प्राइस (MSP) लागू किया. 11 करोड़ किसान परिवारों के खाते में सीधे तौर पर 2.55 लाख करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए हैं. उन्होंने यह भी कहा, कांग्रेस शासन ने पहले लिया गया लोन नहीं चुकाने वाले अपने डिफॉल्टिंग दोस्तों को दोबारा लोन दिया. पहले का लोन नहीं चुकाने वाले भगोड़े दोस्त विजय माल्या को लोन दिया. इसके लिए तब के पीएम मनमोहन सिंह जी को भी धन्यवाद.

जवान फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए गौरव ने कहा, धन्यवाद शाहरुख खान! पीएम मोदी जी के नेतृत्व में ये मुद्दे अब पास्ट की बात हो गई है. फिल्म जवान दर्शकों को खूब भा रही है. 7 सितंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने अच्छी कमाई भी की है.

यह भी पढे –

 

वजन कम करने के लिए क्या आप भी पीते हैं गर्म पानी और नींबू? तो जानिए सही में इससे कुछ होता भी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *