अगर आप भी सॉन्ग लवर हैं तो यूट्यूब का यह नया फीचर आपको बेहद पसंद आने वाला है, जाने इस्तेमाल का तरीका

अगर हम किसी गाने के लिरिक्स को भूल जाते हैं तो उसे खोजने में पूरा दिमाग खराब हो जाता है लेकिन उसके बाद भी गाना नहीं मिल पाता है. कई बार गाने के बीच की लाइन याद भी हो तो भी उसमें पूरा गाना नहीं मिल पाता है. आपकी इसी समस्या को ठीक करने के लिए गूगल के यूट्यूब ने हम टू सर्च फीचर लॉन्च किया है. इस फीचर से उन लोगों को फायदा होगा जो हमेशा गाने गुनगुनाते हैं और यूट्यूब पर पूरा गाना सर्च करते हैं. नए फीचर से ऐसे लोगों का बहुत समय भी बचेगा.इस फीचर को आप कैसे उपयोग कर सकते हैं और आपको इससे कैसे फायदा होगा यहां इसकी पूरी जानकारी पढ़ें

यूट्यूब का ‘Hum to Search’ फीचर क्या है?

यूट्यूब के हम टू सर्च फीचर में आपको गाने की एक लाइन को लगभग 3 सेकंड के लिए गुनगुनाकर, गाकर या रिकॉर्ड करके खोज सकेंगे. यूट्यूब अपनी लाइब्रेरी में आपकी धुन के बेस पर गाना मैच करता है. इसके बाद आपको उस गाने से रिलेटिड सभी वीडियो शो करता है. फिलहाल ये फीचर गूगल के टेस्टिंग पीरियड में है. इसकी शुरुआती कुछ सलेक्टेड एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही हुई है.

ऐसे करें उपयोग

YouTube का हम फीचर कैसे उपयोग कर सकते हैं इसके लिए सबसे पहले आपको अपने YouTube पर जाना होगा. इसके बाद स्क्रीन के ऊपर राइट साइड पर बने सर्च आइकन पर क्लिक करें.

अब सर्चबार के साइड में एक माइक्रोफोन आइकन शो होगा, हम-टू-सर्च फीचर स्टार्ट करने के लिए इस पर क्लिक करें.

YouTube को इस फीचर के लिए अपने माइक्रोफोन का उपयोग करने के लिए अलाउ करें. इसके बाद आप जो गाना ढूंढना चाहते हैं उसे गुनगुनाए या सीटी बजाएं.

YouTube आपके ऑडियो इनपुट का उपयोग करके गाना सर्च करेगा. इसके बाद आपको पूरी रिजल्ट लिस्ट शो करेगा.

अगर आप सर्च रिजल्ट में आपका गाना मिल जाता है तो उस पर क्लिक करें और मजे से गाने सुनें. लेकिन अगर आपको सही गाना नहीं मिल पाया है तो आप एक फिर गाना या धुन गुनगुनाकर सर्च कर सकते हैं.

ध्यान दें कि जैसा कि ऊपर बताया कि ये फीचर फिलहाल अपने टेस्टिंग फेज में है और कुछ एंड्रॉयड यूजर ही इसे उपयोग कर सकते हैं. संभावना है कि गूगल जल्द ही इस फीचर को हर यूजर के लिए उपलब्ध कराएगा.

यह भी पढ़ें:

कभी नहीं होगा किडनी स्टोन, जब आप डाइट में शामिल करेंगे ये 5 सुपरफूड