स्मार्टफोन से सिम ट्रे को बाहर निकालने के लिए हमेशा फोन के साथ आई सिम इजेक्टर पिन का ही करे इस्तेमाल, नहीं तो भुगतना पड़ेगा भारी नुकसान

आज के समय में स्मार्टफोन का उपयोग सभी उम्र के लोग करते हैं. 2022 में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में कुल 82.9 करोड़ स्मार्टफोन यूजर्स थे. इनमें से बहुत से यूजर्स ऐसे भी गए है जो हर महीने नंबर बदलते रहते हैं और इसके लिए इन्हें बार-बार सिम को निकलने की जरूरत पड़ती है. इसी सिम को निकालने में कई बार स्मार्टफोन यूजर्स बहुत बड़ी गलती कर बैठते हैं जिसके कारण उनसे होने वाला नुकसान बहुत खतरनाक साबित हो सकता है।

ये तो आप सभी को पता है की अब स्मार्टफोन में पहले की तरह कैप खोलकर, बैटरी हटाकर सिम लगाई और निकाली नहीं जाती है. स्मार्टफोन में साइड, बॉटम या टॉप साइड में सिम ट्रे दी जाती है. जिसके पास एक छेद होता है. इस छेद में सिम इजेक्टर पिन डालने पर सिम ट्रे खुलकर अपने आप बाहर आ जाती है. बहुत से लोग इसी सिम ट्रे को निकाले में गलती कर बैठते हैं और अपना भयंकर नुकसान भी करवा लेते हैं. तो आइये जानते है इस गलती से होने वाले नुकसान के बारे में.

किसी और की पिन के उपयोग से हो सकता है ये नुकसान

इजेक्ट पिन बहुत पतले और सॉफ्ट से होते हैं. अगर आप उन्हें बहुत अधिक ताकत से दबाते हैं, तो वे मुड़ सकते हैं या टूट भी सकते हैं. जिसके कारण सिम ट्रे ख़राब हो सकती है, अगर आप गलत तरीके से पिन डालते हैं या अधिक बल लगाते हैं, तो आप सिम ट्रे को काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं. अगर पिन सिम कार्ड को छूता है, तो यह ख़राब हो सकता है, जिससे डेटा हानि या कनेक्टिविटी प्रॉब्लम हो सकती हैं.

गलत पिन के उपयोग से होता है ये भयंकर नुकसान

अगर आप किसी ओर के स्मार्टफोन के साथ आने वाली इजेक्टर पिन का उपयोग करते हैं, तो इससे ऊपर बताए गए नुकसान के अलावा भी एक और बड़ा नुकसान हो सकता है. आपको बता दें गलत इजेक्टर पिन का उपयोग करने से आपके फोन की बैटरी को भी नुकसान हो सकता है. गलत पिन की वजह से स्मार्टफोन की बैटरी में ब्लास्ट भी हो सकता है. जिससे आपको नुकसान के साथ ही आपके घर में आग भी लग सकती है.

जानिए सिम निकालने का सुरक्षित तरीका

सिम ट्रे को बाहर निकालने के लिए हमेशा अपने फोन के साथ आई सिम इजेक्टर पिन का का ही उपयोग करे. सिम निकालते समय बहुत ही सावधानी बरतें और ज्यादा जोर न लगाए. अगर आप सिम इजेक्टर पिन को बहार निकालने के लिए ज्यादा ताकत लगाएंगे तो आपके स्मार्टफोन की सिम ट्रे टूट सकती है. वहीं अगर आपसे सिम ट्रे बाहर नहीं आ रही है तो आपको इसके लिए सर्विस सेंटर में जाना चाहिए और वहां टेक्नीशियन की हेल्प लेनी चाहिए.

यह भी पढ़े:

इस दाल का सेवन करने से और भी ज्यादा बढ़ सकती है यूरिक एसिड की परेशानी