हार्दिक पांड्या ने इस खिलाडी को बताया टीम इंडिया का फ्यूचर

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 में 7वीं हार लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ झेली. इस हार के साथ मुंबई इंडियंस का प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करना और मुश्किल हो गया. अब टीम को टॉप-4 में जगह बनाने के लिए खुद के साथ-साथ दूसरी टीमों के रिजल्ट पर निर्भर होना पड़ेगा. लेकिन इन सबके बीच कप्तान हार्दिक पांड्या ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए बताया कि टीम का एक बल्लेबाज़ भारतीय क्रिकेट टीम का फ्यूचर है.

हार्दिक पांड्या ने मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज़ नेहाल वढेरा को भारतीय क्रिकेट टीम का फ्यूचर बताया. वढेरा ने लखनऊ के खिलाफ मैच में शानदार पारी का मुज़िहारा पेश किया था. इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में भी वढेरा ने शानदार बल्लेबाज़ी की थी.

लखनऊ के खिलाफ मैच गंवाने के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने नेहाल वढेरा के बारे में बात करते हुए कहा, “वह शानदार रहा, जिस तरह उसने राजस्थान के खिलाफ और आज बल्लेबाज़ की. उन्होंने पिछले साल भी अच्छा किया था. टीम संयोजन के चलते वह शुरुआत में नहीं खेल सके थे. उनके टैलेंट को देखते हुए, वह कई सालों तक मुंबई और अंतत: भारत के लिए खेलेंगे.”

बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में नेहाल ने 41 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 46 रनों की सूझबूझ भरी पारी खेली थी. नेहाल के बल्ले से यह पारी तब आई, जब मुंबई ने 5.2 ओवर में 27 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे. वहीं राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में नेहाल ने मुंबई के लिए अहम 49 रन बनाए थे, जो इस सीज़न में उनका पहला मुकाबला था. अब तक मौजूदा सीज़न में नेहाल ने सिर्फ तीन मैच खेले हैं.

पिछले सीज़न भी किया था कमाल

आईपीएल के पिछले सीज़न यानी 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए नेहाल वढेरा ने 14 मैचों में 145.18 के स्ट्राइक रेट से 241 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले थे.