कप्तान Faf Duplessis और Dinesh Karthik की आतिशी पारियों के बावजूद आरसीबी की टीम Sunrisers Hyderabad के खिलाफ IPL का सबसे बड़ा लक्ष्य चेज नहीं कर सकी। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए Travis Head के शतक और Heinrich Klaasen के अर्धशतक की हेल्प से 20 ओवर में तीन विकेट पर 287 रनों का स्कोर बनाया था। यह IPL के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर था। जवाब में RCB ने भी खतरनाक बल्लेबाजी की, लेकिन लक्ष्य इतना बड़ा था कि टीम 25 रन पीछे रह गई। RCB 20 ओवर में सात विकेट पर 262 रन ही बना सकी। Sunrisers Hyderabad के लिए कप्तान Pat Cummins ने 43 रन देकर तीन विकेट लिए।
Sunrisers Hyderabad ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड
Sunrisers Hyderabad ने RCB के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए IPL इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया। हैदराबाद ने IPL के इसी सीजन में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 277 रन बनाए थे जो IPL का सबसे बड़ा स्कोर था, लेकिन इस मैच के कुछ ही दिन बाद उसने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ डाला। IPL के मौजूदा सीजन में यह दूसरी बार था जब हैदराबाद ने इतने अधिक रन बनाए।
RCB की यह लगातार पांचवी हार
RCB के लिए यह सीजन अच्छा नहीं रहा है और टीम सात में से सिर्फ एक ही मैच जीत सकी है। RCB की यह लगातार पांचवीं हार है और वह अंक तालिका में सबसे नीचे 10वें स्थान पर बरकरार है। वहीं, इस शानदार जीत के साथ हैदराबाद की टीम आठ अंक लेकर चौथे स्थान पर है। हैदराबाद ने इस सीजन अबतक छह मैचों में चार मैच जीते हैं, जबकि दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है।
T20 match में सबसे ज्यादा बाउंड्री लगने का रिकॉर्ड
Hyderabad और RCB के बीच मैच में कुल 81 बाउंड्री लगी जिसमें 43 चौके और 38 छक्के शामिल रहे। यह टी20 इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा बाउंड्री लगने का रिकॉर्ड है। पिछले साल सेंचुरियन में वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए T20 मुकाबले में भी 81 बाउंड्र लगे थे जिसमें 46 चौके और 35 छक्के शामिल हैं।
मैच में कुल 549 रन बने
RCB और Hyderabad के बीच इस मैच की दोनों पारियों को मिलाकर कुल 549 रन बने जो एक रिकॉर्ड है। इससे पहले किसी भी T20 match में दोनों पारियां मिलाकर इतने रन नहीं बने हैं। इससे पहले भी IPL के इसी सीजन में हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मैच में दोनों पारियां मिलाकर 523 रन बने थे जो टी20 इतिहास में सर्वाधिक थे, लेकिन RCB और Hyderabad के बीच मैच में यह रिकॉर्ड भी टूट गया।
Kohli और Duplessis की दमदार शुरुआत
विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए Kohli और Duplessis की सलामी जोड़ी ने RCBको दमदार शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने पहले ओवर में 10 रन से शुरुआत की और फिर दूसरे ओवर से 11 रन, तीसरे ओवर से 18, चौथे ओवर से 17, पांचवें ओवर से 14 रन और छठे ओवर से नौ रन जुटाने के दम पर पावरप्ले खत्म होने तक बिना किसी नुकसान के 79 रन बनाए। RCB के IPL इतिहास का पावरप्ले का यह सर्वोच्च स्कोर है। इस दौरान Kohli ने तेजी से बल्लेबाजी की और 19 गेंदों में ही 42 रन बना डाले। हालांकि पावरप्ले खत्म होने के अगले ही ओवर में Mayank Markande ने पहली ही गेंद पर Kohli को बोल्ड कर इस साझेदारी को तोड़ा।
RCB की पारी लड़खड़ाई
Kohli के आउट होने के बाद RCB की पारी लड़खड़ा गई। RCB को विल जैक्स के रूप में दूसरा झटका लगा जो रन आउट होकर pavilion लौटे। उनादकट की गेंद पर डुप्लेसिस ने शॉट लगाया, लेकिन गेंद उनादकट की अंगुली को छूकर विकेट में लगी और जैक्स को पवेलियन लौटना पड़ा। इसके बाद टीम ने रजत पाटीदार के रूप में तीसरा विकेट गंवाया दो पांच गेंदों पर नौ रन बनाकर आउट हुए।
Karthik ने बांधा समां
RCB के लिए फिनिशर के तौर पर उभरे Karthik ने इस मैच में भी अपना दम दिखाया। उन्होंने तेजी से खेलना जारी रखा और हैदराबाद के गेंदबाजों के आगे टिके रहे। उन्होंने लगातार बड़े शॉट खेले और एक के बाद एक छक्के लगाकर आरसीबी को मैच में बनाए रखा। आरसीबी को झटकों के बीच दिनेश कार्तिक और महिपाल लोमरोर ने संभाला। इन दोनों बल्लेबाजों ने 13वां ओवर डालने आए मयंक मारकंडे के ओवर से 25 रन जुटाए। Karthik ने इसके बाद 23 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। एक समय आरसीबी को जीत के लिए 11 गेंदों पर 52 रनों की जरूरत थी और Karthik के साथ Anuj Rawat मौजूद थे। Karthik ने फिर अपनी बल्लेबाजी का दम दिखाया, लेकिन अंत में टी. नटराजन ने उनकी शानदार पारी का अंत किया।
Head और Abhishek ने दिलाई खतरनाक शुरुआत
इससे पहले, RCB के कप्तान Faf Duplessis ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, Head और Abhishek ने पहले ही ओवर से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर Duplessis का यह फैसला गलत साबित करने में ज्यादा देर नहीं लगाई। दोनों बल्लेबाजों ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए महज 27 गेंदों पर ही 50 रन पूरे कर दिए। Head और Abhishek ने रीस टॉप्ली के पहले ओवर से 20 रन बटोरे और फिर पांचवां ओवर डालने आए फर्ग्यूसन के ओवर से 18 रन निकाले। हेड यहीं नहीं रुके और उन्होंने छठा ओवर करने आए यश दयाल के ओवर से 20 रन जुटाए। हैदराबाद ने पावरप्ले खत्म होने तक बिना विकेट गंवाए 76 रन बनाए थे जिसमें अकेले ही हेड ने 52 रन का योगदान दिया। हैदराबाद का पावरप्ले का यह छठा सर्वोच्च स्कोर था।
यह भी पढ़े:
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी सर्च कर रहे युवाओं के लिए है सुनहरा मौका,यहाँ करे आवेदन