सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी सर्च कर रहे युवाओं के लिए है सुनहरा मौका,यहाँ करे आवेदन

बैंक में सरकारी नौकरी पाने की ख्वाहिश रखने वाले उम्मीदवारों के लिए यह सुनहरा मौका है. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने ऑफिस असिस्टेंट, फैकल्टी और अटेंडर के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार जो भी इन पदों पर काम करने में रुचि रखते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट centralbankofindia.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

सेंट्रल बैंक के इस भर्ती के तहत अगल-अलग पदों पर बहाली के जाने वाली है. उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए अप्लाई कर रहे हैं, वे 22 अप्रैल तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही इन पदों पर अप्लाई करने से पहले नीचे दिए गए इन बातों को ध्यान से पढ़ें.

सेंट्रल बैंक में अप्लाई करने के लिए ये है आयु सीमा

ऑफिस असिस्टेंट: इन पदों पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की आयुसीमा 35 वर्ष से कम होनी चाहिए.

अटेंडर: उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनकी आयुसीमा 18 वर्ष से कम और 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

फैकल्टी: आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 65 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए.

सेंट्रल बैंक में चयन होने पर कितनी मिलने वाली सैलरी

ऑफिस असिस्टेंट: चयनित उम्मीदवारों को सैलरी के तौर पर 12000 रुपये भुगतान किया जाएगा.

अटेंडर: जिस किसी भी उम्मीदवारों का चयन इन पदों के लिए होता है, उन्हें 8000 रुपये सैलरी के रूप में भुगतान किया जाएगा.

फैकल्टी: उम्मीदवारों के चयन होने पर 20000 रुपये मासिक सैलरी दी जाएगी.

सेंट्रल बैंक में ऐसे होगा सेलेक्शन

सेंट्रल बैंक के इस भर्ती के तहत उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. साथ ही इंटरव्यू की तारीख, समय और स्थान शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को बाद में सूचित किया जाएगा.

यहां देखें नोटिफिकेशन और आवेदन लिंक

Central Bank Recruitment 2024 नोटिफिकेशन
Central Bank Recruitment 2024 के लिए आवेदन करने का लिंक

ऐसे करें अप्लाई

सेंट्रल बैंक में अप्लाई करने के इच्छुक उम्मीदवार विधिवत भरे हुए आवेदन फॉर्म को संबंधित डॉक्यूमेंट्स के साथ क्षेत्रीय प्रबंधक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, क्षेत्रीय कार्यालय, पहली मंजिल, नाका चन्द्रवदनी चौराहा, झाँसी रोड, ग्वालियर (म.प्र.)-474009 को भेजना होगा.

यह भी पढ़े:

WhatsApp यूजर्स को जल्द मिल सकती है ये खास सुविधा, जानकर आप भी हो जायेंगे हैरान