मजेदार जोक्स: पत्नियां बहुत समझदार होती हैं

पत्नियां बहुत समझदार होती हैं।
दूसरों के सामने अपने पति को कभी सीधे बेवकूफ नहीं बोलती हैं,
बल्कि घुमाकर कहती हैं…अरे इनको तो कुछ पता ही नहीं है।
बहुत सीधे-सादे हैं दुनियादारी की समझ ही नहीं है।😜😂😂😂😛🤣

*************************************************************************************************

पत्नी ने अपने पति को अनोखे अंदाज में किया चुप
पति पत्नी में लड़ाई हो रही थी, तभी पत्नी ने पति को यह कहकर चुप करा दिया
कि ज्यादा होशियार मत बनो,जितना दिमाग तुम्हारे पास है,
उतना तो मेरा हमेशा खराब रहता है…😜😂😂😂😛🤣

*************************************************************************************************

टीचर- बताओ सबसे नशीला पदार्थ कौनसा होता है?
चिंटू- किताब है सर, साला खोलते ही नींद आ जाती है।😜😂😂😂😛🤣

*************************************************************************************************

डॉक्टर- अब क्या हाल है?
मरीज- पहले से ज्यादा खराब है।
डॉक्टर- दवाई खाली थी क्या?
मरीज- नहीं दवाई की शीशी तो भरी हुई थी।
डॉक्टर- मेरा मतलब दवाई ले ली थी?
मरीज- आप ने दी तो मैंने ले ली।
डॉक्टर- बेवकूफ दवाई पीली थी?
मरीज- नहीं दवाई तो लाल थी।
डॉक्टर- गधे दवाई को पी लिया था?
मरीज- नहीं जी पीलिया तो मुझे था।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: चाय में डूबा हुआ बिस्किट और