नवरात्रि के पहले दिन हेलिकॉप्टर में Tejashwi Yadav और Mukesh Sahni की मछली खाते हुए VIDEO हुई वायरल !

नवरात्रि के पहले दिन ही जहां हर तरफ पूजा का माहौल बना हुआ है वही ओर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रही है और यह वीडियो किसी और की नहीं बल्कि Tejashwi Yadav और VIP प्रमुख Mukesh Sahni की है ये दोनों लोग हेलिकॉप्टर में लंच में चेचरा मछली और रोटी खाते नजर आएं। इस वीडियो में Tejashwi यह बताते हुए नजर आ रहे हैं कि दिनभर के प्रचार में बस 10-15 मिनट इसी तरह लंच के लिए मिलता है।

इस समय लोकसभा चुनाव का माहौल है। तमाम दलों के नेता अपने उम्मीदवारों के लिए जनसभाएं कर जनता को अपनी तरफ करने की होड़ में लगे हुए हैं। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री Tejashwi Yadav राजद और गठबंधन के सहयोगी उम्मीदवारों के समर्थन में रैलियां कर जनता से वोट मांग रहे हैं। इस बीच, नवरात्रि के पहले दिन उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो हेलिकॉप्टर में VIP प्रमुख Mukesh Sahni के साथ में लंच में चेचरा मछली और रोटी खाते नजर आएं। इसके साथ ही खाने की थाली में मिर्च और प्याज भी रखा था।

Mukesh Sahni के साथ लंच करते हुए Tejashwi ने थाली में रखी मिर्च उठाकर कहा कि हम दोनों को साथ देखकर कई लोगों को ऐसे ही मिर्च लग रही होगी। इस दौरान वीडियो में Tejashwi बता रहे हैं कि दिनभर के प्रचार में बस 10-15 मिनट इसी तरह लंच के लिए मिलता है। तेजस्वी ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “चुनावी भागदौड़ एवं व्यस्तता के बीच हेलिकॉप्टर में भोजन!

Tejashwi ने क्या कहा?

इस वीडियो में Tejashwi कहते हैं कि बाहर बहुत ज्यादा गर्मी होने से लू चल रही है, इसलिए उन्होंने अपने साथ पीने के लिए मट्ठा, बेल का जूस, सतुआ और तरबूज का जूस भी रखा हुआ है। तेजस्वी कहते हैं, “पूरे दिन हम प्रचार किए हैं। हम लोगों को अब यही 10-15 मिनट मिला है कि हम लोग लंच कर सकें। आज Mukesh जी खाना लाए हैं, मछली लाए हैं जो एक कांटे की है। बहुत ही स्वादिष्ट खाना है। साथ में रोटी है, नमक है, प्याज है और हरी मिर्च है। Mukesh जी को मछली खिलाने के लिए धन्यवाद।”

क्या बोले Mukesh Sahni ?

इसी के साथ Mukesh Sahni बताते हैं कि ये मछली मिथिलांचल में कोसी नदी में पाई जाती है। इसे चेचरा मछली कहते हैं। जो भी समय मिल रहा है उस दौरान हम हेलिकॉप्टर में ही लंच कर ले रहे हैं। वीडियो देखने के बाद कुछ लोगों को मिर्ची लगेगा, वो मिर्ची हमसे मांग लें। हम लोग निश्चित रूप से सामाजिक न्याय के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं।”

यह भी पढ़े:

अगर आप भी Instagram पर अपनी रील्स को वायरल कराना चाहते हैं तो ये ट्रिक है आपके बड़े काम की