महिला वकील को वीडियो कॉल पर बंधक बना 10 लाख भी ठग लिए

स्कैम का बढ़ता हुआ रूप इतना खौफनाक होता जा रहा है जिसकी कोई सीमा ही नही है टेक्नोलॉजी के इस दौर में आराम के साथ साथ अब लोगों का अब कहीं और सुकून दोनो ही छीन चुका है। आए दिन आपको ऑनलाइन ठगी के किस्से सुनने को मिल ही जाएंगे जोकि धीरे-धीरे दिन पर दिन  और भी  खतरनाक होते जा रही है। स्कैम के जरिए लोगों को नए-नए तरीके से निशाना बनाया जा रहा है। हालही में स्कैम का एक मामला सामने आया है जो कि यह मामला बंगलूरू का है इन्हे साइबर स्कैमर्स ने अंजाम दिया इसके जरिए पहले तो उन्होंने वीडियो कॉल पर एक महिला वकील से कपड़े उतरवाए और उसे धमकी देकर दो दिनों तक बंधक भी बनाए रखा और मामला यही नहीं शांत हुआ उन्होंने महिला से 10 लाख रुपये भी लिए हैं।

ऐसा बताया जा रहा है की महिला वकील के पास एक कॉल आया जोकि  फेडेक्स कुरियर की ओर से आया था। कॉल के द्वारा बताया गया कि उनके नाम से एक पार्सल आया हुआ है जो कि अब वापस हो गया है। उन लोगो ने गलत सूचना देते हुए ये भी कहा की ये पार्सल मुंबई से थाईलैंड गया है जिसमें पांच पासपोर्ट, तीन क्रेडिट कार्ड और 140 MDMA की गोलियां थीं। मामला की जांच के बाद पता चला की ये पूरा मामला  ब्लैकमेलिंग से जुड़ा हुआ है। पुलिस के द्वारा दर्ज हुई  शिकायत में महिला ने बताया कि जिन लोगो ने स्कैम किया वो लोग खुद को सीमा शुल्क का आधिकारी बता रहे थे  और जिसकी वजह से उन्होंने उस महिला को डिजिटल अरेस्ट किया है और ठगी की। महिला  वकील ने बताया कि सबसे पहले के मेरे पास फेडेक्स कुरियर की तरफ से कॉल आया और बताया गया कि उनके नाम से एक पार्सल के रिटर्न होने की बात को कहा गया है। लेकिन महिला वकील ने बताया कि मेरी तरफ से ऐसा कोई भी पार्सल नहीं भेजा गया है तो महिला को धमकाते हुए सकेक्समर्स ने कहा की वे लोग साइबर पुलिस में इसकी शिकायत कर सकते हैं। उसके बाद महिला की कॉल ट्रांसफर की गई जिसे  साइबर क्राइम टीम का मेंबर होने का दावा किया गया।इन लोगों ने महिला का बैंक अकाउंट खाली करने के बाद स्कैमर्स ने नारकोटिक्स टेस्ट का झांसा दिया और उसके नाम पर वीडियो कॉल पर महिला वकील के कपड़े उतरवाए और यह तक की उन दरिंदों ने वीडियो को भी रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो के नाम पर महिला वकील को धमकी देकर ब्लैकमेल करते रहे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

स्कैमर्स ने महिला से वीडियो कॉल के लिए Skype एप डाउनलोड भी करवाया। इसके बाद वीडियो कॉल पर महिला से अन्य जानकारी जैसे आधार कार्ड और बैंक डिटेल समेत अन्य जानकारियां ली गई। उसने किसी फर्जी CBI ऑफिसर को भी शामिल किया गया। महिला ने ने बताया कि वीडियो कॉलिंग का यह सिलसिला दो दिनों तक चलता रहा। वकील को वीडियो कॉल और कैमरा ऑन रखने के लिए कहा गया और उसके साथ ही खाते से 10.79 लाख रुपये निकाले गए।

यह भी पढ़े:AI टूल्स के जरिये ब्लॉगिंग करना हुआ बहुत ही आसान ,जानिए कैसे