सलमान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले,आरोपी विक्की गुप्ता और सागर पाल को किया गया गिरफ्तार

बॉलीवुड के अभिनेता ‘सलमान खान’ के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर हुई फायरिंग में मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम के हाथ लगी बड़ी कामयाबी. क्राइम ब्रांच की टीम ने हमला करने वाले दोनों शूटर्स को गुजरात के भुज जिले से गिरफ्तार कर लिया है. इन दोनों की पहचान Vicky Gupta और Sagar Pal के रूप में की गई है.

Salman के घर पर फायरिंग करने का है आरोप

दोनों पर आरोप है कि रविवार 14 अप्रैल की सुबह ये बाइक मुंबई के बांद्रा स्थित Salman Khan के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर पहुंचे और फायरिंग करने लगे. इस घटना को अंजाम देने के बाद दोनों शूटर्स वहां से फरार हो गए और गुजरात के कच्छ में माधनी माता मंदिर में दर्शन करने के लिए चले गए. यहीं से कच्छ पुलिस ने 15 अप्रैल की रात करीब 1 बजे दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

Vicky Gupta और Sagar Pal बिहार के रहने वाले हैं

Vicky Gupta और Sagar Pal दोनों शूटर्स बिहार के रहने वाले है. दोनों शूटर्स बिहार के पश्चिमी चंपारण के नरकटिया तहसील के मसही गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं. शूटर Vicky Gupta की उम्र 24 साल बताई जा रही है. वहीं, दूसरा शूटर Sagar Pal सिर्फ 21 साल का बताया जा रहा है. दोनों की गिनती Lawrence Gang के खूंखार शूटरों में की जाती है.

एक महीने पहले से चल रही थी तैयारी

मुंबई पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि दोनों शूटरों ने एक महीने की तैयारी के बाद इस हमले को अंजाम दिया है. दोनों करीब एक महीने पहले ही पनवेल चले आए थे और यहीं पर हरिग्राम गांव के राधा कृष्ण सोसाइटी में फ्लैट लेकर रहने लगे थे. दोनों शूटर्स Salman Khan के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर नजर रखने के लिए पनवेल से मुंबई आया करते थे.

दोनों ने 24 हजार रुपये में खरीदी थी बाइक

पनवेल में उन लोगों ने जो कमरा ले रखा था, उसका किराया 25-30 हजार रुपये था. इसके अलावा यहीं पर दोनों ने 24 हजार रुपये में एक बाइक भी खरीदी थी, जिस बाइक से हमले को अंजाम दिया था. पुलिस का कहना है कि दोनों शूटर्स ने बाइक के पूरे पैसे भी नहीं दिए हैं. रविवार 14 अप्रैल को मौका मिलते ही दोनों ने Salman के घर के बाहर फायरिंग और गुजरात भाग गए, जहां से दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

यह भी पढ़े:

अगर आप भी Gmail पर स्पैम मैसेज से है परेशान, तो इस ट्रिक से ऐसे करें अनसबस्क्राइब