इस ईद पर अपने चेहरे को चांद सा चमकाने के लिए ट्राई करें ये घरेलु नुस्खा

लम्बे इंतजार के बाद आखिर ईद ने दस्तक दे ही दी। रमज़ान के पाक महीने में सभी लोग इसका बहुत ही बेसब्री से इंतजार करते हैं। रमज़ान का महीना महिलाओं के लिए इतना बिजी और थका देने वाला होता है कि वे अपनी स्किन पर बिलकुल भी ध्यान नहीं दे पाती। रमज़ान में फास्टिंग के कारण फेस भी डल होने लगता है। अगर सहरी और इफ्तार की तैयारी की थकान और अधूरी नींद के कारण आपका भी फेस डल हो गया है, तो टेंशन न ले। क्यूकी आपके किचन में ही कुछ ऐसी चीजे हैं, जो आपके चेहरे को चांद सा चमका सकता हैं। तो आइये जानते है इसके बारे में विस्तार से।

ईद पर टॉय करे इंस्टेंट ग्लो लाने वाले घरेलू उपाय

टर्मरिक वॉटर स्टीम द्वारा :-

यदि आप भी अपने फेस पर नेचुरल ग्लो पाना चाहती है तो सबसे पहले अपनी त्वचा को स्टीम दें। फेशियल स्टीम के लिए हल्दी का पानी बहुत ही कारगर साबित हो सकता है। इससे आपकी त्वचा के पोर्स खुल जाते हैं और आसानी से त्वचा के अंदर जमी गंदगी को बाहर निकाल सकते हैं। फेशियल स्टीम त्वचा में गोल्डन ग्लो लेन का काम करता है।

ओटमील हनी स्क्रब द्वारा :-

ओटमील फेस से डेड स्किन सेल्स को रिमूव कर देता है। जिससे कि आपकी स्किन का रंग अधिक चमकदारऔर नेचुरल नजर आता है। इसके साथ ही स्क्रब करने से स्किन में ब्लड सर्कुलेशन भी बढ़ता है, जिससे त्वचा तक पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन पहुंचता है और त्वचा ग्लोइंग नजर आती है। इसके साथ ही यही ईद की तैयारी में भाग दौड़ की वजह से त्वचा पर संक्रमण फैलाने वाले बैक्टीरिया हावी हो गए हैं, तो शहद के एंटीबैक्टीरियल गुण हानिकारक कीटाणुओं से लड़ते हुए स्किन को इनसे फुल प्रोटेक्शन देते हैं।

टैन रिमूवल राइस फेस पैक द्वारा :-

आप इस पैक को अपनी फेस के साथ-साथ शरीर पर लगा सकती हैं। चावल अनइवन स्किन टैन को कम करता है और स्किन टोन को एक सामान्य रखता है। इसके अलावा दूध त्वचा पर बेहद प्रभावी रूप से कार्य करते हुए सनबर्न को ट्रीट करते हैं।

हनी और लेमन फेस मास्क द्वारा :-

जब बात चमकदार त्वचा की होती है, तो शहद और नींबू से बना फेस मास्क आपकी स्किन के लिए बहुत ही ज्यादा कारगर साबित हो सकता है। ये फेस मास्क आपकी स्किन को पूरी तरह से मॉइश्चराइज करता है, साथ ही स्किन को सॉफ्ट बनाता है। दूसरी ओर नींबू की बात करें तो यह विटामिन सी से भरपूर होती है और स्किन की रंगत में ग्लो लाती है। इस कांबिनेशन के उपयोग से स्किन पर जमे डेड स्किन सेल्स निकल आते हैं और स्किन टेक्सचर तथा कांप्लेक्शन में सुधार होता है।

यह भी पढ़े:

पीरियड्स के दौरान भूलकर भी न करें ये काम, वरना पड़ जाएंगे लेने के देने; एक्सपर्ट से जानें