डायबिटीज होने से पहले ये 6 अंग देने लगते हैं संकेत,जानिये

डायबिटीज आज के समय में एक ऐसी बीमारी हो गई है, जिससे अरबों लोग पीड़ित हैं. सिर्फ भारत के आंकड़ों को ही देखा जाए तो 10 करोड़ से ज्यादा लोग मधुमेह है यानी कि बढ़े हुए ब्लड शुगर लेवल से परेशान है. यह एक ऐसी बीमारी है जो इतनी घातक होती है कि सैकड़ों बीमारियों को जन्म दे देती है और शरीर के अंगों को भी खराब कर सकती है. ऐसे में इसके अर्ली साइंस यानी कि शुरुआती संकेत क्या होते हैं आइए हम आपको बताते हैं.

त्वचा का काला पड़ना
डायबिटीज के अर्ली साइंस में इन्सुलिन रेजिस्टेंस की वजह से शरीर के कई हिस्से काले पड़ जाते हैं. खासकर गर्दन, आंखों के नीचे और अंडर आर्म्स जैसी जगह डार्क ब्राउन या काली पड़ने लगती है.

आंखों की रोशनी पर प्रभाव पड़ना
जब आपके शरीर में ब्लड शुगर लेवल की मात्रा ज्यादा होती है, तो इसका असर आंखों पर पड़ने लगता है और आपको धुंधला नजर आने लगता है. शुरुआती रूप से सुई में धागा डालने में दिक्कत या फिर अगर पहले से चश्मा लगा है तो चश्मे का नंबर भी बढ़ सकता है.

हाथ पैर में झुनझुनी आना
डायबिटीज के अर्ली साइन में हाथ पैर का सुन्न पड़ना भी एक संकेत है, क्योंकि इस बीमारी में शरीर की नसें कमजोर हो जाती हैं और जब नसों के जरिए शरीर के अंगों में ब्लड नहीं पहुंचता है, तो उसमें झुनझुनी आने लगती है या शरीर के अंग सुन्न पड़ने लगते हैं.

किडनी की समस्या
डायबिटीज किडनी से संबंधित बीमारियों का भी एक बड़ा कारण है. दरअसल, हाई शुगर होने से किडनी के फंक्शन बिगड़ जाते हैं और इससे बार-बार पेशाब आना, टखनों में सूजन होना और ब्लड प्रेशर बढ़ना जैसी समस्या हो सकती है.

मसूड़ों से खून आना
डायबिटीज के अर्ली साइंस में मसूड़ों से खून आना, बदबूदार सांस आना, दांतों का हिलना और खराब ओरल हेल्थ जैसी समस्या भी हो सकती है.

चोट का जल्दी नहीं भरना
जब आपके शरीर में शुगर की मात्रा ज्यादा होती है, तो किसी भी चोट को भरने में बहुत समय लगता है. ऐसे में इस संकेत को हमें नजर अंदाज नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे चोट या घाव पक भी सकता है.

यह भी पढे –

 

अगर आपको भी पेट में है ये दिक्कत तो हो जाएं सावधान! कहीं ये कैंसर की शुरुआत तो नहीं है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *