सनी देओल ने 56 करोड़ के लोन और घर की नीलामी पर तोड़ी चुप्पी

बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल अपनी फिल्म गदर 2 के साथ जुहू स्थित घर को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. सनी देओल के बंगले की नीलामी के लिए नोटिस भेजा गया था. सनी देओल को बैंक को करीब 56 करोड़ का लोन चुकाना था. जिसे वो नहीं लौटा पा रहे थे. जिसके बाद बैंक ने फैसला लिया था कि उनके बंगले को नीलाम किया जाएगा. रविवार को बैंक ऑफ बड़ौदा ने एक अखबार में सनी देओल के बंगले को नीलाम करने का एड निकाला था. हालांकि 24 घंटे के भीतर ही इस नीलामी को टाल दिया गया. अब इन सब पर सनी देओल ने चुप्पी तोड़ी है.

सनी देओल ने अब इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ दी है. उन्होंने स्टेटमेंट जारी किया और कहा-‘हम इस मुद्दे को सुलझाने की प्रक्रिया में हैं और समस्या का समाधान हो जाएगा. हम इस पर आगे कोई अटकलें न लगाने का अनुरोध करते हैं.’

अक्षय कुमार ने जारी किया स्टेटमेंट
जैसे ही सनी देओल के बंगले की नीलामी की खबर सामने आई थी. रिपोर्ट्स सामने आने लगी थीं कि ओएमजी 2 स्टार अक्षय कुमार उनकी मदद के लिए आगे आए हैं. नोटिस सामने आने के बाद अक्षय ने सनी देओल से मीटिंग की थी और उनकी मदद करने का फैसला लिया था. रिपोर्ट्स की माने तो अक्षय ने सनी को 30-40 करोड़ रुपये देने की पेशकश की थी. हालांकि अक्षय के स्पोक्सपर्सन कुछ देर बाद ही स्टेटमेंट जारी कर इसे अफवाह बताया था. उन्होंने कहा था- ‘ऐसे सभी दावे बिल्कुल झूठ है.’

गदर 2 का बॉक्स ऑफिस पर जलवा
सनी देओल की फिल्म गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की कर रही है. फिल्म जल्द ही 400 करोड़ के क्लब में शामिल होने जा रही है. सनी देओल और अमीषा की गदर 2 इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. अनिल शर्मा ने गदर 2 को डायरेक्ट किया है.

यह भी पढे –

आठ साल की उम्र में संगीत का स्वाद चखने लगी थीं Kanika Kapoor, फिर ऐसे बनीं बॉलीवुड की ‘बेबी डॉल’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *