आठ साल की उम्र में संगीत का स्वाद चखने लगी थीं Kanika Kapoor, फिर ऐसे बनीं बॉलीवुड की ‘बेबी डॉल’

बॉलीवुड की मशहूर प्लेबैक सिंगर कनिका कपूर भले ही अब लंदन में रहती हैं, लेकिन वह अदब की नगरी लखनऊ की मल्लिका हैं. दरअसल, कनिका का जन्म 21 अगस्त 1978 के दिन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुआ था. इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाने वाली कनिका कपूर आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उनके गाने भारत के अलावा दूसरे देशों में भी बेहद पसंद किए जाते हैं. बर्थडे स्पेशल में हम आपको कनिका की जिंदगी के चंद किस्सों से रूबरू करा रहे हैं.

महज आठ साल की उम्र से सीखने लगी थीं संगीत

कनिका कपूर आज भले ही कामयाबी की बुलंदियों पर हैं, लेकिन उन्होंने यह मुकाम हासिल करने के लिए काफी संघर्ष किया. दरअसल, कनिका कपूर ने महज आठ साल की उम्र में ही पंडित गणेश प्रसाद मिश्रा से संगीत सीखने की शुरुआत कर दी थी. वहीं, जब उनकी उम्र महज 12 साल थी, वह काम करने लगी थीं. उस दौरान कनिका ने ऑल इंडिया रेडियो के एक कार्यक्रम में परफॉर्मेंस दी थी. इसके बाद उन्होंने अपने करियर में पीछे मुड़कर नहीं देखा.

इन गानों से लूट ली महफिल

बता दें कि कनिका कपूर भजन भी गा चुकी हैं. उन्होंने अनूप जलोटा के साथ जुगलबंदी की थी. इसके अलावा कनिका कपूर ने बॉलीवुड को भी कई सुपर डुपर हिट गाने दिए हैं. उनका पहला म्यूजिक वीडियो साल 2012 के दौरान रिलीज हुआ था. हालांकि, रागिनी एमएमएस के गाने ‘बेबी डॉल मैं सोने दी’ ने कनिका कपूर को शोहरत की उन बुलंदियों पर पहुंचा दिया, जिसके बाद उन्होंने मुड़कर नहीं देखा. इस गाने के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ फीमेल प्लेबैक सिंगर की श्रेणी में फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था. इसके अलावा कनिका कपूर का गाना चिट्टियां कलाइयां भी काफी मशहूर हुआ.

जमकर संघर्ष कर चुकी हैं कनिका कपूर

बता दें कि आज कनिका कपूर की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है, लेकिन एक दौर ऐसा भी रहा, जब उनके पास अपने बच्चों की फीस भरने के लिए भी पैसे नहीं थे. दरअसल, जब कनिका की उम्र महज 18 साल थी, उस वक्त उनकी शादी साल 1997 के दौरान लंदन के एक एनआरआई बिजनेसमैन राज से हो गई थी. कुछ समय बाद कनिका और राज का तलाक हो गया. उस वक्त कनिका कपूर तीन बच्चों की मां थीं. उस वक्त कनिका को काफी ज्यादा संघर्ष करना पड़ा था.

यह भी पढे –

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *