रतलाम पुलिस को गश्त के दौरान मिले दो युवकों के शव

जिले में पुलिस की रात्रि गश्त के दौरान दो युवकों के शव मिलने से सुबह सनसनी फैल गई। घटनास्थल पर बाइक भी मिली है। दोनों युवकों की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। उनकी हत्या हुई है या दुर्घटना में मोत् हुई है, इसे लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है। ग्रामीणों ने फोरलेन पर चक्काजाम कर जांच की मांग की। पुलिस जवान गुरुवार रात महू-नीमच फोरलेन पर गश्त करते हुए कांडरवासा फंटे तरफ गए थे।

रात दो बजे उन्हें हाई मार्ग पर ही एकजगह डिवाइडर के पास दो युवक मृत अवस्था में पड़े दिखे। जवानों ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी। थाना प्रभारी विक्रमसिंह चौहान व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। जांच में युवकों की पहचान केशव (29) पिता विष्णु गुर्जर निवासी ग्राम सेमलिया और गजेंद्र (30) पिता पूनचमंद डोडिया निवासी ग्राम अमलेटा के रूप में हुई। घटना स्थल पर बाइक (एमपी 43 ईएल 1589) भी पड़ी मिली।

सूचना मिलने पर परिजन भी घटना स्थल पर पहुंचे परिजन व ग्रामीणों ने हत्या का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को अमलेटा फंटे पर फोरलेन पर चक्काजाम कर दिया। उनका कहना है कि युवकों के साथ कोई घटना हुई है। लोगों को पुलिस से नोंकझोंक भी हुई। मौके पर सीएसपी अभिनव बारेगे, ग्रामीण एसउीएम समेत अन्य अफसर मौजूद थे। उन्होंने हर एंगल पर जांच का भरोसा दिया। इसके बाद चक्काजाम खत्म हुआ।

ये भी पढ़े:

वरुण तेज की फिल्म ऑपरेशन वैलेंटाइन ने अमेजन प्राइम वीडियो पर दी दस्तक