तीन बच्चियां रेस्क्यू – पिता शराबी, मां विक्षिप्त, परिवार में जिम्मेदारी लेने वाला कोई नहीं

मप्र बाल अधिकार संरक्षण के पास पहुंचे एक आवेदन के बाद तीन छोटी-छोटी बच्चियों को गत दिवस रेस्क्यू किया गया। इन बच्चियों की उम्र दस, पांच और डेढ़ वर्ष है। मप्र बाल आयोग ने बच्चियों को रेस्क्यू करने के संबंध में भोपाल कलेक्टर को एक पत्र लिखकर कार्यवाही के लिए लिखा था।

इसके बाद जिला प्रशासन और एसजेपीयू की टीम ने बच्चियों को रेस्क्यू किया। फिलहाल इन बच्चियों केा बाल कल्याण समिति के संरक्षण में रखवाया गया है। बाल आयोग सदस्य अनुराग पांडेय को अधिवक्ता विनीता सिंह ने पत्र लिखकर बच्चियों के संबंध में जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि वह मानता संरक्षक ट्रस्ट की सचिव हैं।

उनकी संस्था प्रवासी मजदूरों के बच्चों को शिक्षा देने का कार्य करती है। इसी दौरान लालघाटी में सिंगारचोली राजीव नर्सरी के पास फ़्लाईओवर पाठशाला में तीन बच्चियों पर ध्यान गया। अपने पत्र में लिखा कि बच्चियों के पिता शराब पीता है और मानसिक रूप से विक्षिप्त मां गायब है ऐसे में एक अन्य महिला बच्चियों से भीख मंगवाने का काम करती है।

ये भी पढ़े:

वरुण तेज की फिल्म ऑपरेशन वैलेंटाइन ने अमेजन प्राइम वीडियो पर दी दस्तक