पाकिस्तान के अपराधी समूह अपहरण,वसूली ‘फिरौती मामले नेपाल से चार गिरफ्तार

ग्रीस में पाकिस्तान के अपराधी समूह ने नेपाल की एक युवती और दो युवकों को छोड़ने के एवज में नेपाल में फिरौती वसूली। इस खुलासा केन्द्रीय अनुसंधान ब्यूरो (सीआईबी) ने किया है। सीआईबी ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

 

सीआईबी के अनुसार रोजगार के सिलसिले में नेपाल से ग्रीस गए दो युवकों और एक युवती को अगवा कर इस समूह ने यातनाएं दी। उनके परिवार को व्हाट्स ऐप पर कॉल कर छोड़ने के लिए फिरौती की रकम मांगी। परिवार वालों ने इन गुर्गों को काठमांडू में 21 लाख 75 हजार रुपये दिए। सीआईबी के एसपी श्याम महतो ने बताया कि तीनों सीजनल वीजा पर रोजगार के लिए सर्बिया गए थे। वहां काम न मिलने पर अवैध रूप से ग्रीस पहुंच गए थे।

 

सीआईबी के एसपी श्याम महतो के अनुसार पीड़ित परिवारों से जानकारी मिलने के बाद फिरौती की रकम वसूलने वालों धनकुटा जिला के 32 वर्षीय शिवराज कुंवर, काठमांडू के 56 वर्षीय रामेश्वर अर्याल, कपिलवस्तु के 32 वर्षीय प्रकाश बेलवासे और पर्वत जिला के 32 वर्षीय दिल बहादुर थापा को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल अपराधी समूह ने तीनों को छोड़ा नहीं है। नेपाली युवती और युवकों की रिहाई के लिए इंटरपोल के जरिए ग्रीस के होमलैंड सिक्योरिटी डिपार्टमेंट से संपर्क किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *