उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में 17 और 18 जनवरी को आयोजित की गई पुलिस भर्ती परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक मामले में प्रदेश के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की नोएडा इकाई ने एक आरोपी को मुज्जफरनगर से गिरफ्तार किया है।

एसटीएफ के पुलिस अधीक्षक राजकुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी की पहचान प्रवीण उर्फ मिंटू बालियान के रूप में हुई है। उसके कब्जे से केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में आरक्षी पद की 2024 की परीक्षा से संबंधित नौ प्रवेश पत्र, एक मोबाइल फोन, तीन एटीएम कार्ड और उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा का हस्तलिखित प्रश्नपत्र बरामद किया गया है।

एसटीएफ ने आरोपी को मुजफ्फरनगर पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि जानकारी मिली थी कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक कराने वाले और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के आरक्षी पद की ऑनलाइन परीक्षा में धांधली कराने वाले गिरोह का सदस्य कस्बा शाहपुर में मौजूद है। उन्होंने बताया कि इसके बाद उसे शाहपुर के बस स्टॉप के पास से गिरफ्तार किया गया है। मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।