ओडिशा के मुख्यमंत्री ने जेएसडब्ल्यू समूह की 65,000 करोड़ रुपये की इस्पात सुविधा की रखी आधारशिला

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 65,000 करोड़ रुपये के अनुमानित निवेश से स्थापित होने वाली जेएसडब्ल्यू समूह की इस्पात परियोजना की शुक्रवार को आधारशिला रखी।

जेएसडब्ल्यू स्टील ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि प्रस्तावित परियोजना में कैप्टिव पावर प्लांट और कार्गो-हैंडलिंग क्षमता वाले कैप्टिव जेटी के साथ 1.32 करोड़ टन की वार्षिक इस्पात विनिर्माण क्षमता होगी।कंपनी के अनुसार, जगतसिंहपुर जिले के अंतर्गत धिनकिया नुआगांव तथा गडकुजंगा के परिसर में एक सीमेंट विनिर्माण इकाई और आधुनिक टाउनशिप तथा अन्य घटक भी होंगे।

मुख्यमंत्री पटनायक के अलावा जेएसडब्ल्यू समूह के चेयरमैन सज्जन जिंदल और उनके बेटे पार्थ जिंदल, राज्य के उद्योग मंत्री प्रताप केशरी देब और कंपनी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा सरकारी अधिकारी इस मौके पर मौजूद रहे।कंपनी ने कहा, ‘‘जेएसडब्ल्यू स्टील द्वारा एकीकृत इस्पात परियोजना से रोजगार के करीब 30,000 प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष अवसरों का सृजन होगा। सहायक तथा प्रसंस्करण परिवेश को बढ़ावा देकर क्षेत्र में आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।”