अब घर बैठे कर सकते है अपने फोन से Smart AC को कंट्रोल, कूलिंग में भी है जबरदस्त

गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया हैं। इससे बचने के लिए लोगों ने अपने घरों और ऑफिस में कई तरह के जुगाड़ लगाना शुरू कर दिया है।

इस स्थिति में अगर आप एक नया एसी खरीदने का सोच रहे हैं तो आप Smart Inverter AC खरीदने का प्लान करे।Smart Inverter AC नॉर्मल एसी से अलग और बेहतर काम करता हैं। आइए, आपको कुछ ऑप्शन ऐसे बताते हैं जिन्हें आप कम पैसो में खरीदकर घर ला सकते है।

जानिए क्या होता है Inverter AC?

आपको बता दें कि इनवर्टर एसी ,नॉर्मल एसी से अलग होता है। क्योंकि ये नॉर्मल एसी से अलग कूलिंग और पावर कंज्प्शन के मामले में बहुत अच्छा काम करता हैं।

सैमसंग AC

आप Samsung के इस बजट वाले एसी को 45 से 46 हजार रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। जो 1.5 टन की WindFree कूलिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है।

इस AC से आपको कूलिंग एक्सपीरियंस अच्छा मिलता है। साथ ही इसमें आपको AI टेक्नोलॉजी के साथ कई सेटिंग को ऑटो ऑप्टिमाइज करने का सिस्टम भी दिया है।

Voltas AC

वहीं आप ग्राहकों को 40-45 हजार रुपये के बजट में ही Voltas का intelligent heating AC भी खरीदने को मिल रहा हैं जोकि एक अच्छा ऑप्शन है। यह एसी 1.5 टन के साथ आता हैं, जिसे मोबाइल ऐप के साथ रिमोटली कंट्रोल किया जा सकता है। साथ ही यह एसी बिल्ट-इन माइक्रोबाइल फिल्टर जैसे फीचर में आता है।

LG Air Conditioner

अगर आप LG के ब्रांड को ज्यादा खरीदना पसंद करते हैं और आप ग्राहकों का 50 हजार रुपये से ज्यादा का बजट है तो आपके लिए LG DUAL inverter split AC एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। आप इस AC को 2Ton के साथ 6 इन 1 कूलिंग और 4-वे स्विंग टेक्नोलॉजी के साथ खरीदकर गर्मी से बच सकते है।

यह भी पढ़े:

जानें कैसी है Akshay Kumar और Tiger Shroff की फिल्म ‘Bade Miyan Chote Miyan’, यहाँ पढ़ें मूवी रिव्यू