TGT समेत इन पदों पर है वैकेंसी, 2629 शिक्षक पदों के लिए इस दिन शुरू होगा आवेदन

सरकारी स्कूल में शिक्षक बनने का यह बेहतरीन मौका है। टीजीटी, संस्कृत, हिंदी और फिजिकल एजुकेशन शिक्षकों के पदों पर बंपर भर्ती निकली है। ओडिशा अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (ओएसएसएससी) ने अभी इसके लिए एक संक्षिप्त अधिसूचना जारी की है।

सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के लिए नई भर्ती अधिसूचना जारी की गई है। यह अधिसूचना उड़ीसा अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा जारी की गई है। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक 2629 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं. इसके अंतर्गत टीजीटी, शारीरिक शिक्षा, सेविका/सेविका जैसे पद हैं। पदों पर वैकेंसी निकली है. शिक्षक भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 जून से शुरू होगी। आवेदन की आखिरी तारीख 7 जुलाई तय की गई है। उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।आवेदन OSSSC की वेबसाइट osssc.gov.in

इस वैकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया 12 जून 2024 से शुरू होगी और आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 जुलाई 2024 निर्धारित की गई है रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 7 जुलाई 2024 तक चलेगी ऑनलाइन सबमिशन करने की आखिरी तारीख 12 जुलाई 2024 निर्धारित की गई है।

जरूरी शैक्षिक योग्यता

  • टीजीटी- उम्मीदवारों को 50% अंक से ग्रेजुएट होना चाहिए. साथ ही बीएड भी किया होना जरूरी है.
  • हिंदी टीचर- 50 फीसदी अंक के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए. साथ ही साथ ही केंद्रीय हिंदी संस्थान आगरा से हिंदी की ट्रेनिंग भी जरूरी है. या फिर NCTE से मान्यता प्राप्त संस्थान से B.H.Ed. कोर्स किया होना चाहिए. या फिर दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा, मद्रास से हिंदी में बीएड किया होना चाहिए.
  • संस्कृत टीचर- शिक्षा शास्त्री की डिग्री कम से कम 50 फीसदी मार्क्स के साथ.
  • फिजिकल एजुकेशन टीचर- 12वीं के बाद C.P.Ed., B.P.Ed., or M.P. Ed किया होना चाहिए. अधिक जानकारी डिटेल नोटिफिकेशन के बाद मिलेगी.

इस वैकेंसी के लिए अभी शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया गया है विस्तृत नोटिफिकेशन 12 जून 2024 को जारी किया जाएगा जिसमें विस्तृत विवरण देख सकेंगे।

यह भी पढ़ें:

लीवर किडनी और हार्ट के लिए वरदान है, ये पत्ता