लॉन्च हुआ यूनिक डिजाइन वाला नया Tecno Phantom V Flip 5G स्मार्टफोन, 8GB रैम के साथ मिलेगा 64MP कैमरा

टेक्नो ने हाल ही में अपने पहले क्लैमशेल स्मार्टफोन यानी टेक्नो फैंटम वी फ्लिप के लॉन्च की पुष्टि की है । ट्रांसन होल्डिंग्स के स्वामित्व वाली कंपनी ने सिंगापुर में आयोजित TECNO फ्लैगशिप प्रोडक्ट लॉन्च 2023 इवेंट में ग्लोबल स्तर पर अपना पहला क्लैमशेल स्मार्टफोन लॉन्च किया।

TECNO ने इवेंट में स्मार्टफोन के साथ TECNO मेगाबुक T1 लैपटॉप भी लॉन्च किया है। नया लॉन्च किया गया डिवाइस सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 , ओप्पो फाइंड एन2 फ्लिप और मोटो रेज़र 40 स्मार्टफोन को कड़ी टक्कर देगा।

TECNO Phantom V Flip की कीमत
टेक्नो ने अपना पहला क्लैमशेल स्मार्टफोन मिस्टिक डॉन और आइकॉनिक ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। OEM ने स्मार्टफोन को 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ सिंगल मेमोरी वैरिएंट में लॉन्च किया। कंपनी ने डिवाइस की शुरुआती बोली बिक्री के लिए भारत में स्मार्टफोन की कीमत 49,999 रुपये रखी है।

TECNO का कहना है कि डिवाइस की शुरुआती बोली बिक्री 1 अक्टूबर, दोपहर 12 बजे लाइव होगी। कंपनी ने अभी तक भारत में डिवाइस की नियमित कीमत का खुलासा नहीं किया है।

TECNO Phantom V Flip की खूबियां
स्मार्टफोन में 6.9-इंच FHD+ AMOLED इंटरनल डिस्प्ले और स्क्वायर1.32-इंच AMOLED एक्सटर्नल डिस्प्ले है।
स्मार्टफोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है।
फोल्डेबल स्मार्टफोन पर बाहरी डिस्प्ले ऑलवेज-ऑन फीचर के साथ आता है जिसे आप कस्टमाइज भी कर सकते हैं।
फोन का सेकेंडरी AMOLED कवर स्क्रीन ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले को सपोर्ट करती है।
TECNO का कहना है कि डिवाइस ने AnTuTu बेंचमार्क में 7 लाख से अधिक स्कोर किया है और 14 5G बैंड को सपोर्ट करता है।
TECNO Phantom V Flip के कैमरा फीचर्स
चिपसेट 8GB LPDDR4X रैम, 8GB वर्चुअल रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है।
टेक्नो डिवाइस को एलईडी फ्लैश के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस करता है।
फोन में f/1.7 अपर्चर वाला 64MP RGBW प्राइमरी सेंसर और 120-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू वाला सेकेंडरी 13MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है। TECNO के इस फोन में 32MP सेल्फी कैमरा है जो दोहरी माइक्रो स्लिट फ्लैशलाइट के साथ आता है।
स्मार्टफोन में 45W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ 4000mAh की बैटरी है।

यह भी पढे –

 

डियर लेडीज, बच्चों के लिए ही नहीं आपके लिए भी बहुत जरूरी है दूध, रोजाना पीने से मिलते हैं ये 5 फायदे