मौलाना की चिंगारी भड़की हिन्दू संगठनों ने उठाई आवाज़

जिस तरह से फिल्म में जब गब्बर आता था तो गांव में सन्नाटा पसर जाता था ठीक उसी की तर्ज पर कल मौलाना ने शहर में दहशत का माहौल बनाया यह कहना था एसपी सिटी के पास शिकायत करने पहुंचे हिंदू संगठनों का।

शुक्रवार सुबह नमाज़ के बाद शहर की फ़िज़ा खराब करने उतरे मौलाना के समर्थकों नें शायमगंज चौराहे पर प्रदर्शन के बाद पत्थर बाज़ी की। वही दूसरे दिन हिन्दू संगठनों के लोगों नें एसपी सिटी सें मिलकर शिकायत दर्ज कराई। हिंदू संगठन के राजकुमार राजपूत का आरोप है कि मौलाना ने 2010 और 2012 में शहर कों आग में झोकने का काम किया। जिससे आमजन का नुकसान हुआ। उसी तरह मौलाना नें शुक्रवार को उत्तेजित भाषण देकर गुंडागर्दी की हद पार कर दी।

जिससे श्यामगंज चौराहे पर भीड़ उग्र हो गईं। जिसनें व्यापारियों का नुकसान किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से फ़िल्म में गब्बर आने के बाद गांव में सन्नाटा पसर जाता था ठीक वही काम आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर ने किया। लोगों के दिलों में दहशत पैदा की गईं। स्कूलों से जिस तरह फ़ोन आने शुरू हुए घरवाले अपने बच्चों कों लेकर बेचैन होनें लगे। शहर में ऐसा माहौल पैदा किया गया।

वही संगठनों का आरोप था कि आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खां ने अपनें भाषण में प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री को अपशब्द कहे साथ भीड़ के अंदर मौलाना का यह कहना कि हमला करके हम अपनी जान बचाने का अधिकार रखते हैं। जब की भीड़ मौलाना नें ही बुलाई थी। ऐसे उत्तेजित भाषण देकर मौलाना शहर कों आग में झोकने का काम कर रहे थे। वही हिंदू संगठनों ने कहा अबकी बार तहरीर नहीं दी जाएगी न ही कोई ज्ञापन दिया जाएगा।

सीधे इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हिंदू संगठनों नें एसपी सिटी से मिलकर शहर की सजा खराब करने वाले आरोपियों खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।एसपी सिटी राहुल भाटी के मुताबिक शुक्रवार हुए घटनाक्रम में थाना बारादरी में दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज किया गया है। वही हिंदू संगठनों ने आईएमसी प्रमुख के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। श्यामगंज में हुए पथराव में वीडियो के आधार पर लोगों को चिन्हित आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।