दमकती और चमकती त्वचा के लिए घर पर ही बनाए नेचुरल ब्लीच

गर्मियों के मौसम में हम सभी की त्वचा को एक्स्ट्रा देखभाल की जरूरत होती है। क्योंकि ये मौसम इतना ज्यादा गर्म होता हुआ जिसकी वजह से हमारी त्वचा  बुरी तरह तन हो जाती है।गर आप भी गर्मी के मौसम में स्किन की सही केयर करके  चेहरे का नूर बनाए रखना चाहते है तो घरेलू ब्‍लीच के जरिए आप ऐसा कर सकते है। जैसा की आपको पता है की चेहरे पर ब्‍लीच करने से त्वचा पर वाइ‍टनिंग इफेक्‍ट आ जाता  है साथ ही चेहरे का ग्‍लो भी बढ़ जाता है, लेकिन ये जरूरी नहीं है की पार्लर से कराई हुई ब्लीच आपको सूट कर जाए कभी कभी लोगों के चेहरे पर इसके बुरे प्रभाव भी देखने को मिलते हैं। ब्‍लीच को केमिकल से तैयार किया जाता  है, जो किसी भी सेंसिटिव स्किन को नुकसान पहुंचाता है। आप चाहे तो इसको कुछ घरेलू नुस्‍खों की मदद से घर में ही कर सकते है आइए जानते है घर पर तैयार होममेड ब्‍लीच किस तरह बना सकते हैं,

अगर आप भी अपने फेस पर ब्लीच करने की तैयारी कर रहे है तो ये आपके लिए है नेचुरल ब्लीच बनाने के लिए आप एक कटोरी ओट्स का पाउडर, जैतून तेल, दही और कुछ बूंदे नींबू के रस की डालें और इसे अच्‍छी तरह मिक्स कर लीजिए। इस पेस्‍ट को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें। जब यह सूख जाए तो पर चेहरे को ठंडे पानी से धो ललीजिए आपके चेहरे की टैनिंग खत्म हो जाएगी और चेहरे पर ग्‍लो  दिखेगा।

नेचुरल ब्लीच बनाने के लिए आपको नींबू, खीरा, टमाटर, और आलू का रस एक कटोरी में लें लेना है। और इसमें लगभग चार चम्मच के करीब चावल के आटे को मिला दें, और अच्छी तरह पेस्ट। तैयार कर लें। आपका नेचुरल ब्लीच तैयार है अब इसे आप अपने चेहरे पर लगाएं, और सूख जाने पर साफ पानी से चेहरे धो लीजिए।

पपीते का ब्लीच तैयार करके आप  इसे अपने चेहरे पर लगा सकते है। यह आपकी त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है। सबसे पहले आपको पपीते के  छोटे टुकड़े काट कर मैश कर लीजिए आप चाहे तो इसे ग्राउंड भी कर सकते है। कुछ बूंदे नींबू का रस की मिला लें। तैयार पेस्ट को चेहरे पर लगा कर 15मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद इसे पानी से धो लें।

यह भी पढ़े:छोटी छोटी भूख के साथी ये टेस्टी बिस्किट, आपके स्वास्थ्य के लिए है बेहद हानिकारक