चालक की अनदेखी पड़ी भारी, गया जंक्शन पर हुआ ट्रेन का इंजन बेपटरी

चेन्नई एग्मोर एक्सप्रेस ट्रेन रेक को वाशिंग पीट लाइन पर ले जाने से पहले ही दुर्घटना की चपेट में आ गई। आप बता दे की ये हादसा तब हुआ जब ये गया जंक्शन पर आई थी। हालांकि सूचना के मुताबिक बताया जा रहा है की इस घटना से कोई भी घायल  नहीं हुआ है और ना ही किसी ट्रेन की समय और परिचालन में असर पड़ा है। रेल अधिकारी अभी किसी प्रकार की कोई पुष्टि नहीं कर रहे है।

ट्रेन के गया जंक्शन पर पहुंचते ही शनिवार की शाम को ट्रेन का इंजन पटरी से बेपटरी हो गया। सूचना के मुताबिक पता चला है कि इस घटना का मुख्य कारण चालक के द्वारा सिग्नल ओवर शूट कर देना बताया जा रहा है। रेलवे सूत्रों से आई खबर की मानें तो शनिवार की शाम को गया जंक्शन पर चेन्नई एग्मोर एक्सप्रेस जैसे ही पहुंची।

जैसा बताया जा रहा है की ट्रेन के आने के बाद इसे रेक को वाशिंग पीट लाइन पर ले जाना था। इसके लिए उन्होंने लाइट डीजल इंजन को शंटिंग कर दिया और आगे प्लेटफार्म संख्या 7 के पास से आगे रहे थे। बस इसी दौरान लाल सिग्नल को ट्रेन के चालक ने ओवरशूट कर दिया। ट्रेन आगे तो बढ़ी लेकिन तभी एक मोटर पॉइंट को बर्स्ट हो गया और हुए इंजन आगे बढ़ गया और इसके तुरंत बाद ही इंजन बेपटरी हो गया, रेलवे सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है की इंजन के कुल छः चक्के बेपटरी हो गये जो की अगले हिस्से के थे। घटना का समय लगभग 18:50था इसी के आसपास की यह घटना बताई जा रही है। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही समय पर ही दुर्घटना राहत के कर्मचारी तुरंत ही वहां पहुंच गए। राहत कार्य जारी रखते हुए उन्होंने इस दुर्घटना की जांच के लिए एक टीम गठित कर दी गई है।

यह भी पढ़े:बैन हुए WhatsApp account को फिर से चालू करने के लिए अपनाएं आसान से स्टेप्स