महिंद्रा की कुल बिक्री अक्टूबर में सर्वाधिक 80,679 इकाई रही

महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) लिमिटेड की अक्टूबर में कुल वाहन बिक्री सालाना आधार पर 32 प्रतिशत बढ़कर 80,679 इकाई रही। एक महीने में यह सर्वाधिक बिक्री है। एमएंडएम ने बयान में कहा कि यात्री वाहन बिक्री अक्टूबर 2022 में 61,114 इकाई रही थी।

कंपनी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, अक्टूबर में स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों (एसयूवी) और वाणिज्यिक वाहनों दोनों का मासिक बिक्री प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा। यूटिलिटी वाहन की आपूर्ति सालाना आधार पर 36 प्रतिशत बढ़कर 43,708 इकाई हो गई, जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह 32,226 इकाई थी। हालांकि, अक्टूबर में निर्यात 33 प्रतिशत घटकर 1,854 इकाई रह गया, जो अक्टूबर 2022 में 2,755 इकाई था।

एमएंडएम के वाहन खंड के अध्यक्ष विजय नाकरा ने कहा, ‘‘एसयूवी और वाणिज्यिक वाहनों दोनों की लगातार तीसरे महीने क्रमश 43,708 और 25,715 वाहनों की सर्वाधिक बिक्री हुई। मजबूत त्योहारी मांग से नवंबर में वृद्धि गति जारी रहने की उम्मीद है। वहीं चुनिंदा आपूर्ति-संबंधी चुनौतियों पर कड़ी नजर रखेंगे।”