Lava जल्द लाएगा सस्ता 5G स्मार्टफोन, Blaze 5G के बाद Pro मॉडल को लॉन्च करने की है तैयारी

Lava Blaze 5G की बढ़ती लोकप्रियता के बाद लावा बहुत जल्द भारतीय ग्राहकों को एक नए स्मार्टफोन का तोहफा देने जा रही है। जी हां, भारतीय बाजारों में बहुत जल्द Blaze Pro 5G की एंट्री भी होने जा रही है। लावा की ओर से Blaze Pro 5G के आने की जानकारी मिली है।

दरअसल, Blaze Pro 5G की लॉन्चिंग को लेकर लावा के प्रेसिडेंट सुनील रैना (Sunil Raina, President and Business Head of Lava International Limited) ने हाल ही में एक ट्वीट किया है।

Blaze5G के बारे में लावा के प्रेसिडेंट और बिजनेस हेड सुनील रैना एक्स हैंडल पर लिखते हैं, जल्द आ रहा #BlazePro5G

Blaze5G के साथ यूजर्स तक 5G टेक्नोलॉजी की पहुंच बढ़ी। यूजर्स की बढ़ती लोकप्रियता के साथ ही Blaze5G को Best Smartphone of the Year का भी अवार्ड दिया गया। आगे त्योहारी सीजन के लिए कंपनी ने कुछ बेहतरीन प्रोडक्ट को लॉन्च करने के लिए लाइनअप किया है। अपकमिंग लॉन्च के साथ हर यूजर तक 5G स्मार्टफोन को पहुंचाया जाएगा।

कब आ रहा Blaze Pro 5G
लावा का अपकमिंग स्मार्टफोन Blaze Pro 5G भारत में त्योहारी सीजन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी के बिजनेस हेड ने अभी Blaze Pro 5G की लॉन्चिंग को लेकर केवल एक हिंट दी है।

Blaze Pro 5G कितनी कीमत पर होगा लॉन्च
Blaze Pro 5G को लेकर कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि फोन को 15 हजार रुपये से कम कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। इसके साथ ही माना जा रहा है कि कंपनी 5G इनेब्लड लावा स्मार्टफोन को सितम्बर के अंत तक ला सकती है।

हालांकि, Lava Blaze Pro 5G की लॉन्चिंग डेट को लेकर अभी ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है।Blaze Pro 5G की पहली झलक और लॉन्चिंग की जानकारियों बहुत जल्द सामने आने की उम्मीद की जा रही है।

यह भी पढे –

 

पेट ही नहीं स्किन के लिए भी फायदेमंद है हींग,जानिए कैसे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *