iPhone 15 Plus होगा मेड इन इंडिया, बहुत जल्द शुरू होने जा रहा भारत में आईफोन का प्रोडक्शन

Apple अपने यूजर्स के लिए आईफोन की नई सीरीज (Apple iPhone 15 Series) लॉन्च कर चुका है। Apple iPhone 15 Series में चार नए मॉडल iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Max को लॉन्च किया गया है। इसी कड़ी में भारत स्थित फॉक्सकॉन प्लान्ट में एपल के नए आईफोन को बनाए जाने की जानकारियां सामने आ रही हैं।

कब शुरू होगा iPhone 15 Plus का प्रोडक्शन
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो iPhone 15 Plus का प्रोडक्शन भारत में अगली तिमाही में शुरू होने जा रहा है।

एपल आईफोन सीरीज के नए डिवाइस iPhone 15 Plus का प्रोडक्शन चेन्नई के पास फॉक्सकॉन प्लांट में होने जा रहा है। बताया जा रहा है कि एपल इस बार भारत में अपनी सेल को डबल करने के उद्धेश्यों पर काम कर रही है। आईफोन के पुराने और पॉपुलर मॉडल्स पर प्राइज कट की भी जानकारी मिल रही है।

त्योहारी सीजन पर ऐसे होगी मांग पूरी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple ने भारत में फॉक्सकॉन में iPhone 15 का कमर्शियल प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। इसी के साथ यह पहली बार होगा कि भारत में असेंबल किया गया आईफोन लॉन्च स्टेज में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। हालांकि, iPhone 15 के लिए अभी लोकल प्रोडक्शन मांग को पूरा नहीं कर सकेगा। यही वजह होगी कि भारत में त्योहारी सीजन के दौरान मांग को पूरा करने के लिए चीन से ही डिवाइस को इम्पोर्ट करवाएगा।

iPhone Pro Series का नहीं हो रहा फिलहाल निर्माण
बता दें, भारत में अभी तक iPhone 14, 14 Plus, और iPhone 13 का प्रोडक्शन होता है।iPhone 15 Plus का प्रोडक्शन अक्टूबर-दिसम्बर में शुरू होगा। इसी के साथ iPhone 15 Plus का प्रोडक्शन को एक तेज मैन्यूफैक्चरिंग रोलआउट माना जा रहा है। यहां बताना जरूरी है कि भारत में फिलहाल iPhone Pro Series के प्रोडक्शन को लेकर कोई जानकारी नहीं है।

यह भी पढे –

 

अगर प्याज काटते वक्त आपका भी हाल बेहाल हो जाता है तो इस टिप्स को आजमा कर देखिये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *