आजकल सिरदर्द की समस्या बहुत ही आम हो गई है, जिसे हमेशा लोग नजर अंदाज कर देते हैं। कभी-कभार सिर में दर्द होना नॉर्मल हो सकता है लेकिन अगर आपको हमेशा ही सिरदर्द की समस्या रहती है तो इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। अगर आपको रोजाना तेज सिरदर्द रहता है तो इसके लिए आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।तो आइये जानते है इसके बारे में विस्तार से।
माइग्रेन की समस्या होने पर अपनाएं ये घरेलू उपाय :-
माइग्रेन में पूरे सिर में दर्द न होकर आधे भाग में ही दर्द होता है. यह दर्द बहुत तेज़ होता है और यह 10-15 मिनट से लेकर 1 घंटे तक हो सकता है. यह बेहद तकलीफ़देह होता है. इस दर्द से मुक्ति के कुछ घरेलू टिप्स हैं, जो इससे छुटकारा दिलाने में आपकी मदद करेंगे.
लहसुन पीसकर उसका रस निकाल लें. रस की 1-1 बूंद दर्द की तरफ़वाली नाक में टपकाने से भी दर्द में आराम मिलता है.
1 ग्राम कपूर व 10 ग्राम नौसादर को एक साथ पीसकर मिश्रण बना लें. माइग्रेन के दौरे के दौरान इस चूर्ण को नकसीर की तरह प्रयोग करें.
लहसुन को पानी में पीसकर लेप तैयार करें. इसे कनपटी पर लगाने से काफ़ी राहत मिलती है.
गाय के घी की 2-2 बूंदें नाक के दोनों छिद्रों में डालने से बहुत आराम मिलता है. ध्यान रखें कि इस प्रयोग के कुछ समय पश्चात् तक लेटे रहना चाहिए.
राई के दानों को बारीक पीसकर लेप बना लें और उसे दर्दवाले हिस्से पर लगाएं.
सूर्योदय से पहले रोज़ाना 11 कालीमिर्च के दानों को पीसकर सेवन करने और उसके बाद चीनी का शर्बत पीने से इस रोग में आश्चर्यजनक रूप से लाभ मिलता है.
शतावर की जड़ को पानी में पीसकर घोल तैयार कर लें. इस घोल को समान मात्रा में तिल के तेल में मिलाकर गर्म करें. जब पानी पूरी तरह जल जाए और स़िर्फ तेल बचा रहे, तब इसे ठंडा कर लें. इस तेल की मालिश सिर में धीरे-धीरे रोज़ाना करने से बहुत फ़ायदा होता है.
नॉर्मल सिरदर्द के लिए घरेलु उपचार:-
तुलसी की पत्तियां चबाएं. सिरदर्द में आराम मिलेगा.
1-1 टीस्पून अदरक का रस और नींबू का रस मिलाकर दिन में एक-दो बार लें.
अदरक का एक टुकड़ा मुंह में रखें. या अदरक वाली गोली खा लें. आराम मिलेगा.
पुदीने की पत्तियों का रस निकालकर माथे और कनपटी पर लगाने से सिरदर्द में आराम मिलता है.
यह भी पढ़ें: