जीएफसीएल ईवी प्रोडक्ट्स अगले 4-5 साल में करेगी 6,000 करोड़ रुपये का निवेश

गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स की इकाई जीएफसीएल ईवी प्रोडक्ट्स अगले चार-पांच साल में इलेक्ट्रिक वाहन बैटरी सामग्री की उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए 6,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वह अमेरिका, यूरोप और भारत के उच्च मांग वाले क्षेत्रों में प्रवेश करने को तैयार है। कंपनी ने पहले ही बड़े वैश्विक ग्राहकों के साथ दीर्घकालिक गठजोड़ शुरू कर दिया है, जो उसकी क्षमता तथा पेशकश में भरोसे को रेखांकित करता है।

बयान में कहा गया, ‘‘गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स की पूर्ण अनुषंगी कंपनी जीएफसीएल ईवी प्रोडक्ट्स (जीएफसीएल ईवी) ने अगले चार-पांच वर्षों में 6,000 करोड़ रुपये (जिसमें से करीब 650 करोड़ रुपये 31 दिसंबर 2023 तक, पहले ही निवेश किए जा चुके हैं) के निवेश की घोषणा की है।’’आईएनओएक्सजीएफएल समूह के चेयरमैन विवेक जैन ने बयान में कहा, ‘‘जीएफएल का दूरदर्शी निवेश तथा नवाचार के प्रति प्रतिबद्धता ईवी और ईएसएस (एनर्जी स्टोरेज सिस्टम) बैटरी उद्योग के भविष्य को आकार देने में हमारी महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करता है।”

बयान के अनुसार, घरेलू संदर्भ में ईवी खंड में जीएफएल का प्रवेश महत्वपूर्ण है। उद्योग के 2022 और 2030 के बीच करीब 30 प्रतिशत की सालाना की दर से आगे बढ़ने की उम्मीद है। वहीं इलेक्ट्रिक वाहनों की सालाना बिक्री एक करोड़ इकाई तक पहुंचने का अनुमान है। बयान में कहा गया कि जीएफसीएल ईवी अब रियायती आयकर दर व्यवस्था की पात्र हो चुकी है।