फोटोग्राफी से लेकर गेमिंग तक, कितना खास होगा 12GB Ram वाला realme narzo 60x 5G फोन

realme narzo 60x 5G स्मार्टफोन हाल ही में भारतीय यूजर्स के लिए लॉन्च हुआ है। दो स्टोरेज वेरिएंट में लाए गए रियलमी के इस न्यूली लॉन्च्ड स्मार्टफोन की आज फ्लैश सेल होने जा रही है। ऐसे में यह फोन अपनी खूबियों से किन यूजर्स को भाने वाला है, इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं।

फोटोग्राफी
realme narzo 60x 5G स्मार्टफोन उन यूजर्स के लिए एक अच्छी डील हो सकती है जो फोटोग्राफी का शौक रखते हैं। रियलमी के स्मार्टफोन को Next-Gen Street Photography Mode के साथ लाया गया है। इस मोड में यूजर्स को तीन नए फिल्टर्स मिलते हैं-

Cinematic
Tranquil
Crisp
इन नए फिल्टर्स के साथ यूजर्स अपनी क्रिएटिविटी को और निखार सकते हैं।

गेमिंग और मल्टीटास्किंग
realme narzo 60x 5G स्मार्टफोन को डायनैमिक रैम के साथ लाया गया है। फोन में DRE टेक्नोलॉजी के साथ 6GB बिल्ट-इन रैम और 6GB डायनैमिक रैम दी जाती है।

यानी गेमर्स के लिए यह फोन एक अच्छी डील हो सकता है। इसी के साथ डायनैमिक रैम की सुविधा स्मार्टफोन में मल्टीटास्किंग करने वाले यूजर के लिए सुविधा हो सकती है। हालांकि, realme narzo 60x 5G के बेस वेरिएंट (4GB+128GB) में डायनैमिक रैम की सुविधा नहीं मिलती है।

कब लाइव होगी फ्लैश सेल
realme narzo 60x 5G स्मार्टफोन की आज फ्लैश सेल आज दोपहर 12 बजे लाइव होने जा रही है। फोन की खरीदारी कम कीमत में रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट और अमेजन से की जा सकेगी। फोन के दोनों वेरिएंट पर आज सेल में 1000 रुपये के कूपन डिस्काउंट के साथ खरीद सकेंगे।

फोन का बेस वेरिएंट (4GB+128GB) 11,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
सेल में 279 रुपये तक 2X Coins Reward का भी फायदा ले सकते हैं ।
MobiKwik Offer के साथ 500 रुपये का कैशबैक का फायदा ले सकते हैं।

यह भी पढे –

सिर्फ दिमाग को ही नहीं शरीर को भी ऐसे नुकसान पहुंचता है तनाव,जानिये कैसे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *