अमेरिका के मिनेसोटा में गोलीबारी में चार की मौत

अमेरिका के मिनेसोटा प्रांत की राजधानी मिनियापोलिस के पास बर्न्सविले में गोलीबारी में दो पुलिस अधिकारियों और अग्निशमन विभाग के एक अर्धसैनिक सहित चार लोगों की मौत हो गयी। स्टार ट्रिब्यून समाचार पत्र ने सोमवार को अपनी रिपोर्ट बताया कि एक हमलावर ने एक घर में घुसकर एक महिला और सात बच्चों के साथ खुद को बंद कर लिया।

इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थानीय समयानुसार रविवार तड़के करीब पांच बजे हमलावर तथा पुलिस के बीच गोलीबारी शुरू हुयी। इसमें दो अधिकारियों और एक अग्निशमन विभाग के एक अर्धसैनिक की मौत हो गयी और एक अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गया। इस गोलीबारी में हमलावर भी मारा गया।

मिनेसोटा ब्यूरो ऑफ क्रिमिनल अपीयरेंस के अधीक्षक ड्रू इवांस ने रविवार शाम संवाददाताओं से कहा कि हमलावर के पास कई बंदूकें और बड़ी मात्रा में गोला-बारूद था और उसने घर के भीतर पुलिस अधिकारियों पर गोलियां चलाईं। इसके बाद अधिकारियों ने जवाबी गोलीबारी की। इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गयी है।