ईडी का दावा- शराब घोटाले में फंसे अरविंद केजरीवाल जेल में खा रहे है आलू पूरी और मिठाइयां, कोर्ट ने मांगी डाइट रिपोर्ट

शराब घोटाले मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं. बीते कई दिनों से केजरीवाल को तबियत कुछ ठीक नहीं चल रही थी इस बीच केजरीवाल ने नियमित डॉक्टर से सलाह लेने की याचिका दायर की जो की वीडियो कांफ्रेंस से करना चाहते थे। इसके बाद दिल्ली की कोर्ट में केजरीवाल द्वारा दर्ज हुई याचिका पर सुनवाई हुई थी।

ईडी ने अरविंद केजरीवाल के लिए बोला है की  मेडिकल आधार पर जमानत लेना चाहते है इसलिए वो  जानबूझकर अपने खाने में मीठा खा रहे हैं, जिससे उनका शुगर का लेवल बढ़ जाए और उन्हें कुछ दिन के लिए जमानत मिल जाए. ईडी ने यह दावा विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा के समक्ष रखा था,इसके बाद इन्होंने अधिकारियों को केजरीवाल के आहार चार्ट मामले में एक रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया।

वकील ज़ोहेब हुसैन जोकि ईडी के विशेष वकीलों में से एक है उन्होंने बताया कि डाइट चार्ट अदालत के सामने रखा जा चुका है। डाइट चार्ट में पाया गया की उसमें आम और मिठाइयां भी उनके आहार में लिखी गई थीं, हमने इसे अदालत के सामने रख दिया है। उनके भोजन में मीठा अधिक था और वह मीठा भोजन खा रहे थे जोकि  मधुमेह रोगी को मना होता है.जेल में रोजाना आलू, आम और मिठाई खा रहे हैं। इससे वह चिकित्सा जमानत के लिए किया जा रहा है।इस पूरे मामले की जानकारी के लिए कोर्ट ने जेल प्रशासन से केजरीवाल की डाइट रिपोर्ट संबंधी सारी जानकारी मांगी है. आगे इसकी करवाई शुक्रवार 19 अप्रैल को की जायेगी

यह भी पढ़े:मतदाताओं के लिए मतदान केंद्र से जुड़ी सभी जानकारी हासिल करना हुआ आसान, जानिए कैसे