Modi सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता Rahul Gandhi का बड़ा बयान ,बोले ‘कांग्रेस फिर से किसानों का कर्जा माफ करवाएगी ’

केंद्र की Modi सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता Rahul Gandhi ने गुरुवार को कहा कि पुरे देश के सामने अभी केवल दो सबसे बड़े मुद्दे बेरोजगारी व महंगाई हैं लेकिन इसकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। Rahul Gandhi ने सीमावर्ती अनूपगढ़ कस्बे में कांग्रेस की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ये आम चुनाव देश के संविधान व लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है। उन्होंने कहा, ‘ये चुनाव संविधान को और लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है। ये चुनाव 90 प्रतिशत लोगों का चुनाव है, पिछड़ों का, दलितों का, आदिवासियों का, गरीब सामान्य जाति वालों का। एक तरफ अडानी जी और हिंदुस्तान के बड़े-बड़े अरबपति, पूरा का पूरा धन उनके हाथ में है।’

Rahul Gandhi बोले ‘BJP ने हिंदुस्तान के बड़े-बड़े उद्योगपतियों से पैसा लिया है’

बीकानेर से कांग्रेस उम्मीदवार Govind Ram Meghwal और गंगानगर से Kuldeep Indora के समर्थन में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के बैंक अकाउंट बंद कर दिए गए हैं। केंद्र में सत्तारूढ़ BJP पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि चुनावी बांड से दबाव डालकर, हफ्तेबाजी कर BJP ने हिंदुस्तान के बड़े-बड़े उद्योगपतियों से पैसा लिया है। उन्होंने कहा कि ये चुनाव देश के गरीब और 22-25 अरबपतियों के बीच चुनाव है। BJP की केंद्र सरकार पर कुछ बड़े उद्योगपतियों का कर्ज माफ करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने वादा किया, ‘जितना पैसा उन्होंने अरबपतियों को दिया है, कांग्रेस उतना पैसा गरीबों, पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों को देगी।’

अभी ‘देश के सामने 2 सबसे बड़े मुद्दे बेरोजगारी व महंगाई हैं’

Rahul Gandhi ने कहा, ‘अगर मोदी बड़े उद्योगपतियों का कर्जा माफ कर सकते हैं तो कांग्रेस पार्टी फिर से किसानों का कर्जा माफ करके दिखाएगी। जितना धन उन्होंने 20-25 लोगों को दिया, उतना हम हिंदुस्तान के करोड़ों लोगों को देंगें।’ Rahul Gandhi ने कहा कि देश के सामने 2 सबसे बड़े मुद्दे बेरोजगारी व महंगाई है लेकिन इसकी चर्चा मीडिया में नहीं होती। उन्‍होंने कहा कि किसान MSP मांग रहे हैं, युवा रोजगार मांग रहे हैं, महिलाएं महंगाई से बचाने की गुहार लगा रही हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। Rahul Gandhi ने यह भी कहा कि मोदी सरकार ने हिंदुस्तान के 25-30 सबसे अमीर लोगों का जितना कर्ज माफ किया, उस पैसे का इस्तेमाल 24 साल तक मनरेगा मजदूरी का भुगतान करने के लिए किया जा सकता था।

ऐसा पहली बार हुआ है जब ‘हिंदुस्तान का किसान टैक्स दे रहा है’

सभा को पूर्व मुख्यमंत्री Ashok Gehlot व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष Govind Singh Dotasara ने भी संबोधित किया। राहुल ने कहा, ‘हिंदुस्तान के इतिहास में पहली बार देश का किसान टैक्स दे रहा है।’ पार्टी की सरकार बनने पर सरकारी क्षेत्र व सरकारी स्वामित्व वाली कंपनियों (PSU) में ठेका प्रथा बंद करने का वादा करते हुए उन्होंने कहा, ‘पीएसयू और सरकार में जो ठेकेदारी प्रथा है, उसे हम खत्म करने जा रहे हैं। अब हिंदुस्तान में अगर कोई सरकार में काम करेगा तो वह कांट्रेक्ट या ठेकेदारी से नहीं करेगा, उसे परमानेंट जॉब, परमानेंट जगह दी जाएगी। उसे पेंशन दी जाएगी। उसकी व उसके परिवार की रक्षा की जाएगी।’

राजस्थान में 2 चरणों में होगा लोकसभा चुनाव

बता दें कि राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2 चरणों में 19 और 26 अप्रैल को होंगे। पहले चरण में 19 अप्रैल को 12 सीट गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर में मतदान होगा। दूसरे चरण में 13 सीटों टोंक, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़ पर 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होगा।

यह भी पढ़े:

अगर आप भी नवरात्रि के उपवास में रोजाना कर रही हैं दही का सेवन, तो यह जानकारी आपके लिए है